Movie prime
Ad

सांसद खेल प्रतियोगिता से घोसी के निर्वाचित सांसद का ही नाम गायब

सांसद राजीव राय ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

Ad

 
mau
WhatsApp Group Join Now

Ad

पांच साल बाद शुरू हुआ खेल विवादों के घेरे में, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

मऊ। यूपी के मऊ में पांच साल बाद मंगलवार को तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विवादों के साथ शुरू हुआ। विवाद का कारण यह बना कि खेल प्रतियोगिता के पोस्टर में घोसी सांसद राजीव राय का नाम ही गायब था। सपा सांसद ने सोशल एकाउंट पर जब इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की तो अधिकारियों ने जवाब दिया कि प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि पद पर राज्यसभा के सांसद दर्शना सिंह को नामित किया गया है। शासन स्तर से सांसद दर्शना सिंह को नामित किया गया है। वहीं, घोसी का सांसद विपक्षी दल से होने के कारण उपेक्षा का गंभीर आरोप सरकार पर लगाया गया है। 

Ad
Ad
Ad

घोसी के निर्वाचित सपा सांसद राजीव राय ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कड़ी आपत्ति करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी सांसद खेल स्पर्धा में विपक्ष के सांसद को नहीं बुलाना आपके अहंकार और ओछी राजनीति का नमूना है। आप लोगों के घटिया सोच और गिरते हुए राजनैतिक संस्कार का उदाहरण है। जो अहंकारी सत्ता में बैठ कर जनता के ऐतिहासिक आशीर्वाद से जीते सांसद का अपमान करना चाहती है, दरअसल वो घोसी के मालिकों का अपमान है। वर्ष 2027 में जनता अपने अपमान का बदला ज़रूर लेगी। सोशल मीडिया पर सांसद के पोस्ट प्रतिक्रियाआें का दौर शुरू हो गया। जिला खेल अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि शासन स्तर से ही समापन सत्र में मुख्य अतिथि पद पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को नामित किया गया है। ऐसे में एक सांसद के रहते हुए दूसरे सांसद को कैसे बुलाया जा सकता है। सांसद खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि सीडीओ प्रशांत नागर रहे। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता के लिए सांसद को नामित शासन स्तर से किया गया है। 

Ad

आपको बता दें कि घोसी से बसपा सांसद अतुल राय का कार्यकाल वर्ष 2019 से 2024 तक रहा। पूर्व सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया कि उनके अतुल राय के कार्यकाल में एक बार भी सासंद खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ। जब इसकी जानकारी मांगी गई तो बताया गया था कि सांसद के न होने के कारण प्रतियोगिता नही हो रही है। अब जबकि वहां निर्वाचित सांसद है और खेल शुरू हुआ तो उनका ही नाम गायब कर दिया गया। वहीं सांसद राजीव राय ने कहाकि इससे सरकार की मंशा और उनकी सोच का पता चलता है। जनता सब समझ रही है। वह एक दिन अहंकारी सरकार से हिसाब जरूर लेगी। 
 

Ad
Ad