
हाइड्रोजन बम फूटेगा, लेकिन फूटता नहीं...राहुल गांधी के बयान पर अनुप्रिया पटेल का पलटवार, दे डाली ये सलाह


मिर्जापुर। केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयानों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता अक्सर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके बयान हकीकत से मेल नहीं खाते। राहुल गांधी कहते हैं भूकंप आएगा, लेकिन आता नहीं। हाइड्रोजन बम फूटेगा, लेकिन फूटता नहीं। ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देना उनकी गंभीरता को कमजोर करता है।”



अमृत फार्मेसी का उद्घाटन
शनिवार को अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर स्थित मंडलीय अस्पताल परिसर में जिले की पहली अमृत फार्मेसी का उद्घाटन करने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यहां कैंसर और हृदय रोग सहित करीब 6,500 बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाएं और सर्जिकल उपकरण बाजार भाव से 50 से 70 प्रतिशत सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। साथ ही गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली ब्रांडेड दवाएं भी किफायती दरों पर मिलेंगी।

"संस्थाओं पर आरोप लगाने से बचें राहुल गांधी"
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और सीनियर भी हैं। उन्हें जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए। चुनाव आयोग जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वे देना नहीं चाहते और न ही कोर्ट में जाना चाहते हैं। इसके बजाय वे लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर मनमाने आरोप लगाते हैं, जबकि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है।”

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ बयान देने चाहिए।
कार्यक्रम में कई प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर छानबे विधायक रिंकी कोल, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

