प्रेमी युगल में मंदिर में रचाई शादी, फिर जहर खाया और काट ली हाथ की नस
हाईस्कूल की छात्रा है प्रेमिका, प्रेमी उसकी स्कूल का ड्राइवर, परिवार था शादी के खिलाफ

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र की घटना, अस्पताल में कराये गये भर्ती, युवक की हालत गंभीर
गोरखपुर। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी रचाने के बाद जहर खा लिया और बाएं हाथ की कलाई की नस काट ली। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर दोनों अचेत अवस्था में परिजनों को मिले। उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें युवक की हालत गंभीर है।



जानकारी के अनुसार प्रेमिका एक विद्यालय में 10वीं की छात्रा है और प्रेमी उसी विद्यालय का बस चालक है। स्कूल आने-जाने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों में करीब दो साल से प्रेम सम्बंध थे। बाद में दोनों के प्रेम सम्बंध की चर्चा स्कूल में होने लगी। इधर, युवक के परिजनों को अपने प्रेम सम्बंध की जानकारी दी तो वह नाराज हो गये। परिजनों ने युवक की शादी कहीं और तय कर दी। उसकी शादी मार्च 2026 में होनी थी। जब इस बात की जानकारी छात्रा को हुई वह दुखी रहने लगी। बताते हैं कि गुरूवार की शाम को दोनों लापता हो गए। फिर दोनों रात 11 बजे एक मंदिर में पहुंचे। वहीं दोनों ने शादी रचाई और उसका वीडियो बनाया।

यह वीडियो उन्होंने परिजनों को भेजा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया और बाएं हाथ की कलाई की नस काट ली। उन्होंने परिजनों को वीडियो भेजी थी, इसलिए वह उनकी तलाश में निकले थे। रात 12 बजे युवक के परिजनों को दोनों अचेत अवस्था में दो किलोमीटर दूर एक गांव के पास मिले। उनकी हालत देख आनन-फानन में परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गये। यहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने परिवारवालों का बयान दर्ज किया है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना से पहले तक प्रेमी युगल के रिश्ते में बाधक बने परिजन अस्पताल पहुंचे। परिवारवाले इस मामले में कुछ भी कहने से कतराते रहे। पुलिस के अनुसार, प्रेमी युगल पहले ही सुसाइड करने की ठान लिए थे। मंदिर में शादी के बाद दोनों ने पहले जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद हाथ की नस काट ली। पुलिस प्रेमी युगल की फोटो के जरिये मेडिकल स्टोर संचालकों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही ह कि जहरीला पदार्थ कहां से खरीदा गया।



