Movie prime
Ad

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सिटी बजाकर पूछा- बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या? 

तंज कसते हुए कहाकि सीटी बजवाकर आवाज दबा रही है डबल इंजन की सरकार

Ad

 
ajay rai
WhatsApp Group Join Now

Ad

कहा- कफ सिरप कांड को मुख्य आरोपित रील क्यो बना रहा है, कहां है योगी का जीरो टॉलरेंस और उनके कानून व्यवस्था के अलमबरदार

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार 29 दिसम्बर को वाराणसी स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मोदी-योगी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने नशीले कफ सिरप कांड को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जब विपक्षी नेताओं और विरोधियों पर बुलडोजर चलाने में सरकार देर नहीं करती, तो फिर कफ सिरप मामले के आरोपितों पर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला? प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतीकात्मक रूप से एक बुलडोजर दिखाकर और सिटी बजाकर योगी सरकार की “चयनात्मक कार्रवाई” पर निशाना साधा। 

Ad
Ad
Ad

अजय राय ने कहाकि बाबा योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर को ठंड लग गई है। सीटी बजवाकर आवाज दबा रही है डबल इंजन की सरकार। क्या योगी का बुलडोजर सिर्फ विपक्ष और असहमति की आवाज़ों को कुचलने के लिए है? क्या अपराधियों और माफियाओं के सामने यह बुलडोजर बेबस हो जाता है? पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर जब नशीले कफ सिरप के आरोपितों पर सवाल उठा रहे थे, तो उनकी पेशी के दौरान सीटी बजाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। जो व्यक्ति सच बोल रहा है, सवाल पूछ रहा है, उसी को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर रील बना रहा है और केंद्र व राज्य की मोदी-योगी सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।

Ad

यागी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहाकि मुख्य आरोपित खुलेआम विदेश में घूम रहा है, तब सरकार की एजेंसियां क्या कर रही हैं? आखिर उसे संरक्षण कौन दे रहा है? हम उदाहरण के रूप में कह रहे है की जब गोवा के लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भाग गए थे, उसे गिरफ्तार कर भारत लाया गया। जब यह संभव है, तो फिर नशीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को भारत क्यों नहीं लाया जा सकता? यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है यहां तो डबल इंजन की सरकार को और संवेदनशील होना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस की ओर से सरकार से अपनी मांगे रखीं-

Ad

नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय।

जिन-जिन लोगों के नाम इस घोटाले से जुड़े हैं, उन सभी के बैंक खातों की गहन जांच कराई जाय।

मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाया जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाय।

अवैध रूप से कमाए गए पैसों से बनी करोड़ों रुपये की कोठियों और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाय।

हम पूछ रहे है की क्या बाबा जी के बुलडोजर को ठंड लग गई है, क्या? उसका तेल खत्म हो गया है, या फिर ठंडी की छुट्टी पर भेज दिया गया है? यदि सरकार निष्पक्ष है, तो कानून सबके लिए एक होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी और माफिया-समर्थक रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और दोषियों को सजा दिलाकर ही दम लेगी। कहाकि हम मांग करते हैं कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर संग दुर्व्यवहार न किया जाय। यह सरकार भेदभाव करना बंद करने और स्पष्ट कार्यवाही करे।
 

Ad