Movie prime
Ad

लिव-इन में रह रहे इंजीनियर की 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने चाकू से काट दिया गला

मृतक के पिता ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad

 
lakhanow
WhatsApp Group Join Now

Ad

दो बेटियों के साथ लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के सलारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी में रह रही थी रत्ना सिंह

लखनऊ। लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के सलारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी में रविवार की रात दिलदहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। यहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह (32) की उसकी प्रेमिका रत्ना देवी ने धारदार चाकू से गला रेतकर कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची और और आरोपित महिला रत्ना देवी को गिरफ्तार कर लिया। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार रत्ना देवी और सूर्य प्रताप पिछले चार वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे। रत्ना की दो बड़ी बेटियां हैं और वह सूर्य प्रताप से 13 साल बड़ी है। सूर्य प्रताप सिंह मूल रूप से देवरिया जिले के पर्शिया भीखा मरखड़ा गांव का निवासी था। उसके पिता नरेन्द्र सिंह मैक्स हॉस्पिटल गोमतीनगर में चालक हैं और वह जानकीपुरम सहारा स्टेट में रहते हैं। रत्ना देवी अपनी दो बेटियों अनुष्का (18) और (15) जान्हवी सिंह के साथ यहीं किराए के आवास में सूर्य प्रताप सिंह के साथ रहती थी। 

Ad

सूर्य प्रताप सिंह एवरेडी कंपनी में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर थे। करीब 22 वर्ष की उम्र में वह जानकीपुरम स्थित आकांक्षा कॉलोनी में रत्ना देवी की दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे। वहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और संबंध लिव-इन तक पहुंच गया। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और प्रेमिका रत्ना देवी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले  में फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। लोगों ने बताया कि पुलिस जिस समय पहुंची तो वह लिव-इन पार्टनर की चाकू से गला रेतकर हत्या के बाद दो बच्चों के साथ लाश के पास बैठी रही। 

Ad

इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी विवाद के बाद हत्या का लग रहा है। पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात किसी बात को लेकर सूर्य प्रताप और रत्ना में विवाद हो गया। गुस्से में रत्ना ने चाकू से सूर्य प्रताप सिंह का गला रेत दिया। 
सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रत्ना के झांसे में आ गया था। परिवार के विरोध के बावजूद दोनों करीब दो साल से साथ रह रहे थे। बेटे की किसी दूसरी युवती से शादी की बात चल रही थी। इसी के कारण दोनों में तनाव बढ़ गया था। बताते हैं कि रत्ना और सूर्य प्रताप में सुबह से ही विवाद हो रहा था। रात में मामला बढ़ जाने और मौका मिलने पर महिला ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आल्हा कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है। 

Ad