काली कार सवारों ने किशोरी का किया अपहरण, दुष्कर्म के बाद गांव के बाहर छोड भागे
दो युवकों ने बनाया किशोरी को हवस का शिकार, आरोपितों में एक पुलिसवाला भी
रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए गई थी किशोरी, पुलिस ने दर्ज किया एक के खिलाफ मुकदमा
कानपुर। कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में काली कार सवार हैवानों की काली करतूत समाने आई है। शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई 14 साल की किशोरी का कार सवारों ने जबरी अपहरण कर लिया और एक किमी दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर किशोरी को दुष्कर्मी गांव के बाहर छोड़कर भाग गये। दुष्कर्मियों में से एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। किशोरी ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने एक के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज किया है।



यह सनसनीखेज वारदात सोमवार की रात की है। काली स्कार्पियो सवार दो युवकों ने किशोरी को अगवा कर लिया। एक किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे गांव के बाहर युवती को छोड़कर भाग निकले। पीड़िता ने घर जाकर परिजनों से घटना की जानकारी दी तो भाई ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के भाई की तहरीर पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद डीसीपी पश्चिम ने शाम को घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की। भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 साल की बहन सोमवार रात शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी।

इसी दौरान काले रंग की कार सवार दो युवक पहुंचे और बहन को पकड़ कर जबरन गाड़ी में खींचकर बैठा लिया। फिर करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर रेलवे ट्रैक के किनारे उसके साथ दुष्कर्म किया। रात दस बजे वह ड्यूटी से आया तो उसे पता चला कि बहन घर पर नही है। इसके बाद वह और उसके परिवार के लोग किशोरी की तलाश करने लगे। कुछ देर बाद डरी सहमी किशोरी घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया कि कार में दो लोग सवार थे। उनमें एक पुलिसकर्मी था। पीड़िता के आरोप के बावजूद फिलहाल पुलिस ने एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

