नाबालिग के अपहरण में नाबालिग किशोर गिरफ्तार, एक ही स्कूल में पढ़ते थे अपहरणकर्ता और अपहृता
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना

किशोरी की मां ने दर्ज कराई थी थाने में रिपोर्ट
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर जिले की जलालपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को महिला ने थाने में तहरीर दी।
बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। इस मामले में नाबालिग किशोर के साथ उसकी माता समेत तीन लोग सहभागी हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद किशोरी की खोज में टीम गठित की गई।थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अपरण का आरोपित नाबालिग सिरकोनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर मौजूद है।



इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि मैं और किशोरी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते है। वहीं दोनों में प्यार हो गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई रामअवतार यादव और अनिल तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।



