Movie prime

नींबू, लड्डू और सुई से भेदा पुतला...तंत्र-मंत्र ने ले ली दो जानें, शव देख पुलिस भी रह गई हैरान

Ad

 
Crime
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक खाली प्लॉट में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से बरामद नींबू, लड्डू, पानी से भरा गिलास और पेड़ पर टंगा सूई से भेदा पुतला इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा हो सकता है।

Ad

तंत्र-साधना में गई दो जानें

मृतकों की पहचान थाना एका के नगला गोकुल निवासी रामनाथ (55) और इंद्रा कॉलोनी, नई आबादी निवासी पूरन (45) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूरन न सिर्फ बेलदारी करता था, बल्कि तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक से जुड़े कामों में भी शामिल था। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी "सिद्धि" की साधना में जुटा था और इसी प्रयास में दोनों की जान चली गई।

Ad
Ad

life line hospital

बाइक से निकले थे, वापस नहीं लौटे

बताया गया कि रामनाथ अपनी पत्नी के साथ ससुराल में शादी में शामिल होने आए थे। शादी के बाद पत्नी को मायके में छोड़कर 7 मई को पूरन के घर गए। अगली सुबह दोनों बाइक से निकले और यह कहकर निकले कि एक घंटे में लौट आएंगे। लेकिन जब वे देर तक नहीं लौटे तो चिंता बढ़ी और शुक्रवार सुबह दोनों के शव फारुकी ग्लास फैक्ट्री के सामने एक खाली बाउंड्री में पड़े मिले।

Ad

शव के पास संदिग्ध सामग्री

मौके से बाइक भी बरामद हुई, जिसकी चाबी लगी हुई थी और हेलमेट भी बाइक पर टंगा था। शव के पास नींबू, लड्डू और पानी का गिलास मिला, वहीं एक नीम के पेड़ पर सुईयों से गोदा गया पुतला लटका हुआ था। इस अजीबोगरीब स्थिति को देख खुद पुलिस भी सतर्क हो गई और पुतले को हाथ नहीं लगाया। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट न होने पर दोनों का विसरा सुरक्षित रखा गया है।

मौत की वजह बनी अंधविश्वास की अंधी दौड़?

पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों किसी न किसी तरह के कर्ज से परेशान थे। रामनाथ ने पूरन को पैसे उधार भी दिए थे। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि पूरन ने किसी तंत्र साधना या चमत्कार के जरिए समाधान खोजने की कोशिश की, जो जानलेवा साबित हुई।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूशिखा सिंह ने कहा कि जब व्यक्ति गहरे संकट या नुकसान से गुजरता है, तो वह तंत्र-मंत्र या चमत्कार जैसे विकल्पों की ओर आकर्षित होता है। यह एक प्रकार की मानसिक अस्थिरता होती है, जिसे इलाज की आवश्यकता होती है।

Navneeta

एसपी ग्रामीण का बयान

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, इसलिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। घटनास्थल से जो सामग्री मिली है, वह तंत्र-मंत्र की ओर इशारा कर रही है, हालांकि अभी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है।

Ad

Ad