बर्तन चोरी के मामले में युवक को दी तालिबानी सजा, बिजली के खम्भे में बांधकर पीटा
एटा जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की घटना, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
चोरी का आरोपित पीटने वालों को बता रहा था अपना मामा
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बर्तन चोरी के आरोप में युवक को खंभे से बांधकर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नही पहुंची और कथित चोर की पिटाई होती रही। बाद में मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।



जानकारी के अनुसार हाजीपुरा मोहल्ला निवासी राजू ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को युवक ने घर में घुसकर बर्तन चुरा लिया है। इसके बाद शनिवार सुबह पकड़कर युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटाई होने लगी। मोहल्ले के लोग जुटे लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे। सूचना पाकर भी पुलिस नहीं पहुंची और युवक पिटता रहा। हाजीपुरा निवासी राजू ने बताया कि युवक ने उसके घर से कुछ बर्तन चुराए थे। जब तक वह उसे पकड़ पाता वह भाग गया। शनिवार सुबह फिर से घर से भगौना चोरी करते समय उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। युवक की बेहरमी से पिटाई होती रही लेकिन कोई उसे बचाने का साहस नही जुटा पाया।

वहीं पीड़ित युवक आरोप लगानेवाले राजू को अपना मामा बताता रहा। मामला आपसी सम्बंधों का होने के कारण भी लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश नही की। अलबत्ता पुलिस को सूचित कर दिया था। अब पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। पिटाई करनेवाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

