UP में शराब प्रेमियों के लिए सरप्राइज! नए साल से पहले 4 दिन बदल जाएगी दुकान बंद होने की टाइमिंग
क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए आबकारी विभाग का फैसला, 24-25 और 30-31 दिसंबर को बढ़ेगा शराब बिक्री का समय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल और क्रिसमस से पहले शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों की टाइमिंग में अस्थायी बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिनों तक शराब की दुकानें रात 10 बजे की बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी।



आबकारी विभाग के अनुसार, जिन तारीखों को शराब दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है, उनमें 24 दिसंबर, 25 दिसंबर, 30 दिसंबर और 31 दिसंबर शामिल हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर पर बढ़ी मांग को देखते हुए फैसला
क्रिसमस के अवसर पर शराब की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए 24 और 25 दिसंबर को शराब की दुकानों का समय बढ़ाया गया है। वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर 30 और 31 दिसंबर को भी देर रात तक शराब बिक्री की अनुमति दी गई है।

आबकारी विभाग का मानना है कि इन खास दिनों में देर रात तक शराब की मांग रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे अवैध बिक्री पर भी रोक लगेगी और राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
किन दुकानों पर होगा फैसला लागू
यह निर्णय प्रदेश की मॉडल शॉप्स के लिए लागू किया गया है। हालांकि, प्रदेश में मौजूद प्रीमियम शराब दुकानों के लिए पहले से ही रात 11 बजे तक दुकानें खुली रखने की अनुमति है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी त्योहारों और विशेष अवसरों पर उत्तर प्रदेश सरकार शराब दुकानों की टाइमिंग में अस्थायी बदलाव करती रही है।
आबकारी विभाग की सख्ती भी रहेगी
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय बढ़ने के बावजूद नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। तय समय के बाद दुकान खुली पाए जाने या अवैध बिक्री की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

