Movie prime
Ad

पेट्रोल पम्प पर हत्या करनेवाले 50-50 हजार के दो इनामिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

इरफान अहमद प्रयागराज के मरियाडीह थाना क्षेत्र के रसूपुर मोहल्ले का और मोहम्मद हुसैन मरियाडीह का रहनेवाला है

Ad

 
husain
WhatsApp Group Join Now

Ad

पुरानी रंजिश में  21 अक्टूबर को मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल टंकी पर दोनों ने मिलकर की थी राघवेंद्र कुमार की हत्या


प्रयागराज। प्रयागराज के थाना धूमनगंज में दर्ज हत्या के मुकदमें के वांछित और 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित दो आरोपितों इरफान अहमद व मोहम्मद हुसैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें इरफान अहमद प्रयागराज के मरियाडीह थाना क्षेत्र के रसूपुर मोहल्ले का निवासी है और मोहम्मद हुसैन मरियाडीह का रहनेवाला है। एसटीएफ ने इन्हें बुधवार को चित्रकूट जिले के मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार किया है। 

Ad
Ad
Ad

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को निर्देशित किया गया था। इस दौरान पता चला कि धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे के वांछित और 50-50 हजार के इनामिया इरफान अहमद और मो. हुसैन चित्रकूट में मौजूद हैं। इसके बाद एसटीएफ की टीम मनिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची। मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Ad

पूछताछ में इरफान अहमद और मो. हुसैन ने बताया कि 21 अक्टूबर को मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल टंकी पर हम और हमारे साथियों द्वारा रावेन्द्र कुमार पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल भरवा रहे थे। मौका पाकर हम लोगों ने पेट्रोल टंकी पर ही ईट पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। रावेंद्र से हम लोगों का पहले से ही विवाद था। इस मामले में मृतक के भाई और नीमसराय निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ राजन पासी ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तार इरफान अहमद और मो. हुसैन को गिरफ्तार कर धूमनगंज थाने के हवाले कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इरफान पुराना शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ वर्ष 2016 से अबतक धूमनगंज थाने  ेमें सात मुकदमे दर्ज हैं।
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB