
महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री में मिलेगी स्टांप ड्यूटी में छूट, यूपी कैबिनेट ने 37 प्रस्तावों को दी मंजूर
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महिलाओं को आर्थिक राहत, छात्रों को टैबलेट, पॉलीटेक्निक अपग्रेडेशन, किसानों की आय बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय

Jul 22, 2025, 18:18 IST

WhatsApp Group
Join Now


लखनऊ, भदैनी मिरर। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में महिलाओं, छात्रों, किसानों और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में कुल 37 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
महिलाओं को मिलेगा स्टांप ड्यूटी में लाभ


राज्य सरकार ने महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब महिलाओं के नाम एक करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री पर 1% स्टांप ड्यूटी की छूट मिलेगी। इसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह निर्णय महिलाओं को संपत्ति में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने वाला है।


छात्रों को सिर्फ टैबलेट मिलेगा
सरकार ने फैसला किया है कि अब छात्रों को स्मार्टफोन नहीं बल्कि केवल टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। अब तक 60 लाख छात्रों को टैबलेट दिया जा चुका है।
121 पॉलीटेक्निक संस्थानों का कायाकल्प करेगी टाटा टेक्नोलॉजी

राज्य सरकार ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 121 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 45 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना पर कुल 6935 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें प्रति संस्थान 57 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। सभी तकनीकी उपकरण टाटा कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे और यह कार्य एक वर्ष में पूरा किया जाएगा।
कृषि और पशुधन क्षेत्र में बड़े निवेश
- पराग डेयरी को नोएडा में भूमि आवंटित की जाएगी।
- बुंदेलखंड और पूर्वांचल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए विश्व बैंक के साथ मिलकर सरकार विशेष योजना चला रही है।
- जेवर एयरपोर्ट के पास कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग और निर्यात की व्यवस्था की जाएगी।
- यूएई की कंपनी द्वारा उन्नाव में हेचरी और सीड प्रोजेक्ट के लिए 4000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त तक
कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 11 अगस्त तक चलेगा।

