UP: स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश, पांच युवतियां और छह युवक आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
विकास मार्केट में सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी- मसाज के बहाने चल रहा था सेक्स रैकेट, संचालक फरार।

मथुरा। मथुरा शहर के प्रमुख बाजार विकास मार्केट में चल रहे एक स्पा सेंटर में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम छापा मारा, जिसमें पांच युवतियां और छह युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।



जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि विकास मार्केट के एक स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई।
जैसे ही पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में प्रवेश किया, वहां हड़कंप मच गया। कमरे से भागने की कोशिश कर रहे कई युवक और युवतियों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

सीओ सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यहां मसाज के बहाने देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद विकास मार्केट क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की और इस तरह के सेंटरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।


