मीट की कई फैक्ट्रियां चलानेवाले खुद को हिंदुवादी बताते हैं-सपा विधायक
सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर किया तीखा हमला
अवैध कारोबार से जुड़े होने का लगाया आरोप, कहा-राजनीति छोड़ बालीवुड में जाना चाहिए
मेरठ। मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच चल रही बयानबाजी के बीच तीखे हमले शुरू हो गये हैं। कई बीजेपी नेताओं की तरह सनातनी, हिंदुत्व का परचम लहराने की कोशिश कर रहे संगीत सोम पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने करारा हमला कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के हिंदुत्व को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने संगीत सोम के हालिया बयानों पर सवाल उठाते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।



सपा विधायक ने कहा कि जो नेता खुद को हिंदूवादी बताता है, उसकी खुद की कई मीट फैक्ट्रियां चल रही हैं और कई अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। पहले उसे अपने कामों पर ध्यान देना चाहिए, फिर हिंदुत्व की बात करनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहाकि संगीत सोम की एक फिल्म बनाने की कंपनी भी है। उन्हें राजनीति छोड़कर बॉलीवुड में ही जाना चाहिए। इसके साथ ही अतुल प्रधान ने संगीत सोम ने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर बयान दिया था। इस पर उन्होंने कहाकि ऐसे बयान देकर समाज को बांटने का काम किया जा रहा है।

