Movie prime
Ad

वाराणसी और चित्रकूट में हुई लूटपाट की घटना पर सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा - शर्मनाक और ध्वस्त…

Ad

 
वाराणसी और चित्रकूट में हुई लूटपाट की घटना पर सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा - शर्मनाक और ध्वस्त…
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मारकर गहनों की लूटपाट कर फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर चित्रकूट के रसिन गांव के पास सुदिनपुर हाईवे पर निर्माणाधीन आइस प्लांट में शनिवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने प्लांट में सो रहे मजदूरों और चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए का सामान लूट लिया। इन दोनों घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा और योगी सरकार पर हमला बोला है।

Ad

सपा ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ये है सीएम योगी की शर्मनाक और ध्वस्त कानून व्यवस्था जिसका डंका वे भरे मंचों से पीटते हैं। योगीराज में चारों तरफ सिर्फ लूटपाट ,गुंडई ,अराजकता और हत्या अपहरण जैसे जंगलराज का माहौल है और पता नहीं किस मुंह से सीएम योगी कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे करते हैं ?

Ad
Ad

आगे लिखा, सीएम योगी के राज में पुलिस ,भाजपाइयों ,लुटेरों की आपसी मिलीभगत है और लूट का माल सबमें आपस में बंटता है और किस रंग के झोले में सीएम योगी तक जाता है वो सीएम योगी बताएं ? सीएम योगी इस लुटेरे गैंग के सीईओ हैं या ट्रेनर ये भी बताएं ? नहींचाहिएभाजपा

Ad
Ad

Ad