Movie prime
Ad

कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

कफ सिरप कांड में सीएम योगी आदियनाथ के बयान पर सपा मुखिया ने किया पलटवार

Ad

 
akhilesh yadav
WhatsApp Group Join Now

Ad

लगाया आरोप एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है, स्वजातीय को बचाने की कोशिश

लखनऊ। कोडिनयुक्त कफ सिरप मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर अहम तथ्यों को छिपाने का गंभीर आरोप लगाया। है कहा कि कफ सिरप तस्करी कांड में 36 जिलों में 118 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी आरोपितों की तस्वीरें हैं। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा एक दिन पहले लखनऊ में दिये गये बयान की कफ सिरप आरोपितों के अखिलेश यादव के फोटो है। समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। इसके जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को प्रेसवार्ता की। 
उन्होंने कहाकि कोडीनयुक्त कफ सिरप कांड में अभी जो घटनाक्रम चल रहा है, उसमें बहुत महत्वपूर्ण बात सरकार छिपा रही है। 36 जिलों में 118 से अधिक एफआईआर दर्ज है। यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था। कई तस्वीरें दिखाई जा रही है, तो अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है। तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं उनकी मजबूरी समझ सकता हूं।

Ad
Ad
Ad

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के तस्वीरों वाले बयान पर एक दिन पहले अखिलेश यादव ने पलवार करते हुए शायराना अंदाज में एक्स पर जवाब दिया था। कहाकि-
जब खुद फंस जाओ, तो दूसरों पर इल्जाम लगाओ
ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।

इसके बाद फिर सपा मुखिया ने नहले पर दहला मारते हुए दोनों डिप्टी सीएम और सीएम का फोटो लगाते हुए कहा है कि...फुल दो हाफ हैं, यूं तो आपस में खिलाफ हैं। कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं। कहा कि नशाखोरी की जांच के लिए सिरप टॉस्क फोर्स मतलब एसटीएफ के साथ-साथ जीटीएफ भी बना दीजिए। बाकी जनता समझदार है। वह यही नही रूके और कहाकि भाजपाइयों के चेहरों पर हवाइयां क्यों उड़ी हुई हैं। कोडीन कफ सिरप की सच्चाई वे जानते हैं, तभी तो खुद नहीं पी, इसीलिए बीच में किसी को खांसी भी आ गई। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अवैध और जहरीली कफ सिरप मामले की जांच कर रही एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Ad

उन्होंने पिछली बार यह भी कहा था कि एसटीएफ से लगायत कफ सिरप कांड के कई आरोपित स्वजातीय है। इन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे पहले भी कफ सिरप मामले को लेकर कई आर बयान दे चुके हैं। उधर, इस मामले में लगातार पोल खोल रहे पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार इसलिए किया गया है कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री द्वारा गठित हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनके करीबी रहे एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगा दिया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी इस पर खुलकर अपना पक्ष रखते हुए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने एसआईटी जांच पर अविश्वास व्यक्त करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। 
 

Ad
Ad