सोनभद्र में फिर फैली सनसनी : अब पेड़ से लटकती मिली नाबालिग प्रेमी युगल की लाशें
एक दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर लगा ली थी फांसी




रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ जंगल में प्रेमी युगल की लाशें मिलने से मचा हड़कम्प
छोटी सी उम्र में ही प्रेम परवान चढ़ गया था, शादी करना चाहते थे
परिवारवाले बने बाधक तो उठा लिया खौंफनाक कदम
सोनभद्र, भदैनी मिरर। सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को पत्नी को टंगारी से काटकर हत्या के बाद पति के फांसी लगाने की घटना के बाद अब उसी थाना क्षेत्र के दिल दहला देने वाली दूसरी घटना हो गई। यहां के बैजनाथ जंगल में गुरूवार को 17 और 15 वर्ष के नाबालिग प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दोनों के शव एक साथ लटक रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों प्रेमी युगल बताये गये हैं। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ जंगल में किशोर और किशोरी के शव पेड़ से लटकते पाए गए। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के विरोध के कारण उन्होंने अप्रत्याशित कदम उठाया।
चरवाहों ने बरगद के पेड़ से लटकती देखी थी लाशें


बैजनाथ गांव और आसपास के चरवाहे गुरुवार की दोपहर पास के जंगल में पशु चराने ले गये थे। तभी चरवाहों की नजर बरगद के पेड़ से लटकते शवों पर पड़ी। फांसी के फंदे के सहारे किशोर व किशोरी का लटकता शव देख सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। बाद में किशोर की पहचान मुरैला गांव के देव नारायण गोंड के पुत्र दशरथ (17) और किशोरी की पहचान मुरैला के ही रामचंद्र गोंड़ की बेटी चिंता (15) के रूप में हुई। दोनों एक ही थाना ोत्र और गांव के होने के साथ एक ही जाति के भी थे। फिर भी शादी में परिवारवाले बाधक बने हुए थे। वैसे भी दोनों अभी नाबालिग हैं, इसलिए परिवारवाले उनकी शादी अभी नही करना चाहते थे।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना रामपुर बरकोनिया एसओ कमल नयन दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतरवाकर छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सदर रणधीर मिश्र पहुंचे। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
राजेंद्र ने रीता की हत्या कर लगा ली थी फांसी
आपको बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के जंगल में दो दिन पहले सनसनीखेज वारदात हुई थी। जंगल में चिरौंजी बीनने गये दम्पती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पति राजेंद्र ने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी रीता की हत्या कर दी। फिर उसकी की साड़ी से महुआ के पेड़ की डाल से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सोनभद्र जिले के एक ही थाना क्षेत्र में यह दूसरी सनसनीखेज वारदात हुई।

