
कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर...PM मोदी को आरआरएस प्रमुख ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई, तो संभल सांसद ने साधा निशान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का तांता लगा, लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से कोई शुभकामना संदेश न आने पर संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सबने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है, मैंने भी मुबारकबाद दी, लेकिन मोहन भागवत ने अब तक बधाई नहीं दी, इसके पीछे क्या कारण है, यह समझ से परे है। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है।”



भारत-पाक मैच पर राय
सांसद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि अगर इस मैच से होने वाली कमाई पहलगाम के पीड़ितों को दी जाती है तो यह सराहनीय कदम होगा। इसमें खिलाड़ियों और राजनेताओं सभी को आगे आना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके।
“संभल को एटीएस नहीं, शिक्षा और उद्योग चाहिए”
बर्क ने कहा कि संभल को आतंकवाद से जोड़ना गलत है। यहां के लोग शांति से रहते हैं, युवाओं का भविष्य शिक्षा और उद्योगों में है, न कि एटीएस कैंपस में। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कब्रिस्तान की जमीन पर एटीएस यूनिट बनाकर मुस्लिम समाज का अपमान कर रही है। “सरकार के पास जमीन की कमी नहीं, लेकिन जानबूझकर मुस्लिम समाज को परेशान किया जा रहा है।”

मुस्लिम समाज और वक्फ संपत्ति पर बयान
सांसद ने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है और वे जहां भी रहते हैं, वफादारी निभाते हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वक्फ संपत्ति से जुड़े फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह “कानून, सच्चाई और संविधान की जीत” है। साथ ही उन्होंने मांग की कि वक्फ काउंसिल और वक्फ बोर्ड में दूसरे मजहब के लोगों की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए।


