Movie prime

सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर DM भदोही को सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों ने की मुआवजे की मांग 

एसडीएम भदोही की डीएम से की गई शिकायत 
 
Ad

Ad
 
ppc
WhatsApp Group Join Now
Ad

1. सीतापुर में हुए पत्रकार की हत्या के मामले में पीपीसी ने सीएम के नाम से संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन

2. पीपीसी ने मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता व नौकरी देने की किया मांग

भदोही,भदैनी मिरर। सीतापुर में दिनदहाड़े एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के मामले में भदोही के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई. पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के साथ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी विशाल सिंह को सौंपकर तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की.

Ad

एसडीएम भदोही की हुई शिकायत 

इस दौरान एसडीएम भदोही श्याममणि त्रिपाठी द्वारा एक पत्रकार के जमीन बंटवारे के मुकदमे को धन बल के प्रभाव में खारिज कर दिए जाने के मामले में मंगलवार को दर्जनों पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी विशाल सिंह को पत्रक सौंपकर एसडीएम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग किया. जिलाधिकारी विशाल सिंह ने एसडीएम भदोही के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा तथा मुख्यमंत्री के नाम से सौंपे गए ज्ञापन को शासन में भेजने की बात कही.

Ad

ANUJ YADAV holi
बताते चलें कि पत्रकार प्रेस क्लब के मिर्जापुर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश मिश्रा के बड़े दादा अमला प्रसाद मिश्र द्वारा एसडीएम भदोही कोर्ट में एक जमीन संबंधित बंटवारे का मुकदमा दाखिल किया गया था. एसडीएम भदोही श्याममणि त्रिपाठी ने विपक्षियों के धन बल के प्रभाव में आकर अनुचित तरीके से बंटवारे के मुकदमे को ही खारिज कर दिया. मामला जब तूल पकड़ा तो एसडीएम भदोही पेशोपेश में पड़ गए और उन्होंने कहा कि अब तो मैं बंटवारे का मुकदमा खारिज दिया हूं इसे कमीश्नर के यहां अपील करें. एसडीएम भदोही के इस कार्यप्रणाली से एक तरफ जहां न्याय प्रणाली ध्वस्त हुई है,वहीं दूसरी तरफ इनके तुगलकी फरमान से अफसरों के भी दामन दागदार हुए हैं. एसडीएम के इस गलत फरमान से पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों में काफी आक्रोश है. पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से एसडीएम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है. जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि एसडीएम भदोही द्वारा गलत तरीके से पारित किए गए आदेश की जानकारी मुझे पूर्व से है. इस मामले में मेरे द्वारा मंडलायुक्त को अवगत करा दिया गया है. इसके साथ ही एसडीएम भदोही से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. जवाब आने के बाद उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी.

Ad

Bahal Cloth

 इन लोगों ने की मुलाकात  
 
पीपीसी के प्रदेश सलाहकार सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्रा,मंडल महासचिव विंध्याचल राजेश मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष मिर्जापुर सुरेश कुमार मिश्रा,जिलाध्यक्ष दिलिप दुबे,जिला महासचिव राजकुमार सरोज,जिला उपाध्यक्ष उमेश दुबे,जिला संगठन मंत्री विष्णु दुबे,जिला सचिव राज नारायण यादव,जिला सचिव विकास मिश्रा,तहसील अध्यक्ष ज्ञानपुर शीतल श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष औराई कृष्णा दुबे,तहसील अध्यक्ष भदोही पंकज कुमार,सुभाष कुमार सिंह,रोशनी मल्होत्रा,प्रेम कुमार,अनिल तिवारी आदि शामिल रहे।

BNS

Navneeta

Ad

Ad