Movie prime
Ad

SIR अभियान का फॉर्म भरवाओ और पाओ मूवी टिकट व सपरिवार लंच, जाने दिलचस्प पहल 

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में तेजी लाने के लिए बीएलओ को प्रोत्साहन योजना; सर्वाधिक डिजिटाइजेशन करने वालों को मिलेगा सम्मान, मूवी टिकट और लंच पार्टी

Ad

 
BLO
WhatsApp Group Join Now

Ad

यूपी,डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील प्रशासन ने इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने और बीएलओ का उत्साह बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है।

Ad
Ad
Ad

तहसील प्रशासन ने घोषणा की है कि जो बीएलओ सबसे अधिक डिजिटाइजेशन करेंगे, उन्हें फ्री मूवी टिकट, सपरिवार लंच, और सम्मान पत्र दिया जाएगा। प्रशासन इसे वोटर लिस्ट सुधार को लेकर जागरूकता फैलाने का उत्सव मानते हुए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की योजना बता रहा है।

Ad

काम भी, इनाम भी: बीएलओ के लिए तीन चरणों में पुरस्कार

कप्तानगंज प्रशासन ने बताया कि इस अभियान को मिशन मोड में पूरा करने के लिए प्रेरणा जरूरी है। उसी उद्देश्य से प्रोत्साहन योजना चलाई गई है।
बीएलओ को तीन चरणों में पुरस्कार मिलेंगे-

  • पहला चरण: सर्वाधिक डिजिटाइजेशन वाले बीएलओ को सम्मान पत्र, मूवी टिकट और सपरिवार लंच
  • दूसरा चरण: दूसरा स्थान पाने वाले को भी यही पैकेज
  • तीसरा चरण: तीसरी बार सर्वाधिक डिजिटाइजेशन करने वालों को फिर से वही इनाम

तहसील प्रशासन के अनुसार, यह योजना न सिर्फ कर्मचारियों को प्रेरित करेगी बल्कि आम नागरिकों को भी SIR अभियान के प्रति जागरूक बनाएगी।

Ad

बीएलओ में दिखा उत्साह, वोटरों में भी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

इस पहल के बाद कई बीएलओ अब घर-घर जाकर लोगों से अधिक उत्साह के साथ दस्तावेज़ अपडेट करा रहे हैं।
कुछ बीएलओ मज़ाक में कह रहे हैं-“आधार कार्ड दे दीजिए, रविवार को बच्चों को मूवी दिखाने का प्लान है!”

कसया क्षेत्र के एक युवक ने अपने परिचित बीएलओ से हँसते हुए कहा-“काम तुम करो, लंच में मुझे भी ले चलना, नहीं तो पहचान पत्र ही नहीं दूंगा!”

यह हल्का-फुल्का माहौल मतदाता सूची के काम को आसान बनाने में भी मददगार साबित हो रहा है।

तहसील प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य

अधिकारियों ने कहा कि हर विधानसभा में SIR को 100% लक्ष्य के साथ पूरा करना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।
प्रोत्साहन योजना का मकसद-

  • बीएलओ को मोटिवेट करना
  • अभियान में तेजी लाना
  • मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाना
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB