
प्रतापगढ़ में तैनात SI राजन बिंद की सड़क हादसे में मौत, दादी की तेरहवीं में शामिल होने आए थे घर


जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के नरथुआं-उगापुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइकों की टक्कर में प्रतापगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक राजन बिंद (32 वर्ष), निवासी हीरापुर की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे में शामिल बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।



दादी की तेरहवीं में शामिल होने आए थे घर
हीरापुर उगापुर गांव के रहने वाले राजन बिंद प्रतापगढ़ जिले में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। चार दिन पहले ही वे अपनी दादी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आए थे। बुधवार को वे किसी काम से औराई गए थे और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजन बिंद जैसे ही नरथुआं पेट्रोल पंप के सामने बाइक से सड़क पार करने लगे, उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वे सड़क पर गिर पड़े और तभी दूसरी बाइक उन्हें रौंदते हुए निकल गई।

अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने बताया कि दोषी बाइक सवारों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है।

