Movie prime
Ad

गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया कफ सिरप कांड का सरगना शुभम जायसवाल

नही हो सकी सुनवाई, अगले सप्ताह के लिए टल गया मामला

Ad

 
haicourt
WhatsApp Group Join Now

Ad

बेटे के साथ पिता की ओर से भी हाईकोर्ट में पहुंची अपील, एफआईआर रद करने की मांग

प्रयागराज/वाराणसी, भदैनी मिरर। जानलेवा कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी मामले में फरार सरगना शुभम जायसवाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर आज गुरूवार को सुनवाई होनी थी, जो नही हो सकी। इस मामले में सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के अलावा बीएनएस की धारा बढ़ाई गई है। वहीं याची के अधिवक्ता ने कोर्ट से मामले को पास ओवर करने की मांग की। याचिकाकर्ताओं की मांग को कोर्ट ने माना। इअ इस मामले की अब अगले सप्ताह सुनवाई होगी। 

Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि वाराणसी और गाजियाबाद में दर्ज मामले में आरोपित शुभम जायसवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट कर शरण में पहुंचा है। याचिका में कोर्ट से एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही करोड़ों के कफ सिरप कांड के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल ने भी वाराणसी में दर्ज मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वाराणसी के कोतवाली थाने में शुभम जायसवाल, उसके पिता समेत 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर 15 नवंबर को दर्ज हुई थी। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अचल सचदेव की अदलात इस मामले की सुनवाई कर रही है। 

Ad

बता दें कि नकली कफ सिरप मामले में मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के खिलाफ यूपी के वाराणसी, गाजियाबाद, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, लखनऊ समेत कई शहरों में संगीन धाराओं समेत एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई हैं। कफ सिरप मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनजंय सिंह के करीब अमित सिंह टाटा, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और शुमभ के पिता भोला जायसवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Ad

15 नवंबर को 28 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर

सिरप की तस्करी मामले के सरगना शुभम के खिलाफ वाराणसी के कोतवाली थाने में 15 नवंबर 2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 26(क) में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने दर्ज कराया था। ड्रग इंस्पेक्टर की तरफ से कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री को लेकर कई फर्म्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एफआईआर में कहा गया था कि कोडीन युक्त सिरप का गैर चिकित्सकीय प्रयोग नशे के रूप में किया जाता है। इसको अवैध तरीके से बेचा और खरीदा जा रहा था।

इनके खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर

वाराणसी में दर्ज एफआईआर में सरगना शुभम जायसवाल, उसके पिता भोला प्रसाद, तुषार अग्रवाल, नीरज सेठ, महेश कुमार लालवानी मनोज कुमार यादव, ऋषभ यादव, राजीव यादव, प्रतीक कुमार, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, विवेक खन्ना, अल्पेश पटेल, मुकेश यादव, युगेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र लाल वर्मा, दिलीप कुमार, महेश खैतान, दिवेश जायसवाल, विकाश सिंह, विनोद केसरवानी, अंकुश सिंह, प्रतीक मिश्रा, विशाल कुमार जायसवाल, नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राहुल यादव, आदर्श पांडे और आनंद कुमार जायसवाल के नाम शामिल हैं। मामले में कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
 

Ad