

शिवपाल यादव का योगी सरकार के ‘विजन 2047’ पर हमला, कहा- जब लोग बूढ़े हो जाएंगे तब..


उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार ‘विजन 2047’ का दस्तावेज़ पेश करने जा रही है। इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने तीखा प्रहार किया। सदन में बोलते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि 22 साल आगे का खाका पेश करने से मौजूदा पीढ़ी को आखिर क्या फायदा होगा?



शिवपाल यादव ने कहा, “भाजपा सरकार 2047 का सपना दिखा रही है, जब आज के नौजवान अपने पोते-पोतियों को स्कूल छोड़ने जा रहे होंगे। तब आप कह रहे हैं कि विकास होगा। तब तक जवान बूढ़े हो जाएंगे, बच्चों के बच्चे बड़े हो जाएंगे और कई लोग तो शायद इस दुनिया में भी न हों।”


सरकार के विजन पर सवाल
सपा विधायक ने पूछा कि आने वाले 22 वर्षों में मौजूदा पीढ़ी के लिए क्या योजना बनाई गई है? उनका कहना था कि विजन दस्तावेज़ अधिकतम पांच साल का होना चाहिए, ताकि उसका असर मौजूदा समय में दिख सके। उन्होंने इसे “वोट बैंक को 22 साल का लॉलीपॉप” करार दिया।

शिवपाल यादव ने कहा, “पहले 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब देना चाहिए था। भविष्य की बातें बाद में हो सकती हैं, पहले बीते वादों का आकलन होना जरूरी है। 2022 में बीजेपी ने जो वादे किए, उनमें से 2025 तक क्या-क्या पूरा हुआ, यह बताना चाहिए।”
पुराने वादों की याद दिलाई
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने 2022 में किसानों को समय पर एमएसपी और गन्ना भुगतान, हर खेत को पानी, राष्ट्रीय औसत से ज्यादा भर्तियां, किसानों की आय दोगुनी करने, हर गांव में 24 घंटे बिजली और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा किया था।
उनके अनुसार, “इनमें से कोई वादा पूरी तरह पूरा नहीं हुआ। गांव छोड़िए, शहरों में भी बिजली कटौती हो रही है। कई मेडिकल कॉलेज अधूरे हैं, कहीं स्टाफ की कमी है और कहीं सिर्फ बोर्ड लगा हुआ है।”
अंत में शिवपाल यादव ने फिर सवाल दोहराया – “इस लंबे विजन से वर्तमान पीढ़ी को क्या फायदा मिलेगा?”
बता दें, ‘विजन 2047’ पर विधानसभा में 24 घंटे चर्चा का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें योगी सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभाग का रोडमैप पेश करेंगे। सत्र की कार्यवाही 14 अगस्त तक जारी रहेगी।
Ask ChatGPT

