
यूपी के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल, मनोज कुमार सिंह को नहीं मिला सेवा विस्तार
1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल को मिला डेढ़ साल का कार्यकाल, मुख्यमंत्री सचिवालय से सीधे ब्यूरोक्रेसी की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंचे




लखनऊ, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के रिटायर होने के बाद यह फैसला लिया गया। उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया।


एसपी गोयल 1989 बैच के सीनियर IAS अधिकारी हैं और इस समय मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। वह पिछले 8 वर्षों से मुख्यमंत्री कार्यालय का संचालन कर रहे थे और अब सीधे ब्यूरोक्रेसी के शीर्ष पद पर नियुक्त कर दिए गए हैं।
वरिष्ठता के आधार पर मिला पद


एसपी गोयल इस समय प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता और अनुभव को आधार मानते हुए उन्हें मुख्य सचिव की कुर्सी सौंपी गई है। गोयल आज लोक भवन पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
एसपी गोयल का रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है, यानी उन्हें करीब 18 महीने का कार्यकाल मिलेगा। अगर इस दौरान सेवा विस्तार मिलता है तो संभावना है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की आचार संहिता लागू होने तक वह पद पर बने रहेंगे।

बड़े प्रोजेक्ट्स और चुनाव की तैयारी
एसपी गोयल के कंधों पर आने वाले डेढ़ साल में सरकार की कई अहम योजनाओं को धरातल पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। जिसमें जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे, पंचायत चुनाव 2026 जैसी परियोजनाओं और आयोजनों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने की कमान अब उनके हाथ में होगी।
ब्यूरोक्रेसी में एसपी गोयल की गहरी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मजिस्ट्रेट के रूप में की थी और कई जिलों में जिलाधिकारी (DM) के रूप में भी काम किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में 8 वर्षों की तैनाती ने उन्हें सत्ता के केंद्र से काम करने का अनुभव भी दिया है।

