
शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच मजदूर झुलसे


शाहजहांपुर जिले में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
कलान क्षेत्र में दो युवकों की मौत
कलान थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव में सुबह हैंडपंप ठीक करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के कमलदेव सिंह (38) और सत्यवीर (36) नल की मरम्मत के लिए सरिया खींच रहे थे। तभी सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी जान चली गई। कमलदेव अविवाहित थे, जबकि सत्यवीर के निधन से उनकी पत्नी आरती और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।



तिलहर में मिक्सर मशीन से बड़ा हादसा
दूसरी घटना तिलहर क्षेत्र के डभौरा गांव के पास हुई। रतूली गांव के सुरजीत कुमार मिक्सर मशीन से मकानों का लिंटर डालने का काम कर रहे थे। सोमवार दोपहर वह ट्रैक्टर पर करीब 11 मजदूरों के साथ मशीन लेकर जा रहे थे। रास्ते में मशीन लटकती हुई हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। अचानक करंट मशीन और ट्रैक्टर में उतर गया।
तेज धमाके से ट्रैक्टर के टायर फट गए और करंट की चपेट में आकर 20 वर्षीय विमलेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच मजदूर – जगदीश, सोनू, अजय, भगवान दास और राजीव गंभीर रूप से झुलस गए।

विभागीय जांच के आदेश
हादसों के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, विद्युत निगम के उपखंड अभियंता कैलाश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मिक्सर मशीन की ऊंचाई अधिक होने के कारण हाईटेंशन लाइन से संपर्क की बात सामने आई है। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


