जिम संचालक समेत सात पर यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज
जिम जानेवाली लड़कियों से विवाद के बाद खुला मामला
सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
मिर्जापुर, भदैनी मिरर। मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया स्थित जिम संचालक व ट्रेनर समेत सात लोगों पर पुलिस ने जिम आने वाली लड़कियों से यौन शोषण व वसूली समेत धर्म परिवर्तन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप गंभीर है।



शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया में जिम का संचालन सफेदपोश नेता और कालीन के बड़े व्यापारी का करता है। आरोप है कि वह जिम आने वाली लड़कियों को ट्रेनिंग देने के बहाने फसाया जाता था। यौन शोषण कर धर्म परिवर्तन कराने के दबाव का भी आरोप है। कुछ दिन पहले भरुहना में लड़कियों से जिम संचालन को लेकर विवाद हुआ तो मामला खुला।

पुलिस ने जिम संचालक समेत सात लोगों पर यौन शोषण व वसूली समेत धर्म परिवर्तन के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में जिम जानेवाली लड़कियों, उनके परिवारवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपों से सम्बंधित साक्ष जुटाए जा रहे हैं।

