सनसनीखेज वारदात : मेरठ में मां की हत्या कर बेटी को उठा ले गया दबंग
बेटी के साथ खेत में गन्ना छीलने जा रही थीं मां-बेटी, दबंग ने रास्ते में रोका
मां ने किया विरोध तो फरसे से वार कर कर दिया घायल, बेटी को मोटरसाइकिल से लेकर भागा
हत्या और अपहरण से गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात
मेरठ। मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव में गुरुवार सुबह मनबढ़ ने मां-बेटी से अभद्रता की। विरोध करने पर फरसे से मारकर मां सुनीता की हत्या कर दी और उसकी 20 वर्षीया बेटी को मोटरसाइकिल से उठा ले गया। इस घटना से सनसनी फैल गई। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपित पारस को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या और अपहरण का आरोपित उसी गांव का कंपाउंडर पारस राजपूत बताया गया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।



बताते हैं कि सुनीता अपनी बेटी रूबी के साथ गन्ने के खेत में काम करने जा रही थीं। रास्ते में रजवाहा के पास पहले से घात लगाकर बैठे पारस राजपूत ने दोनों को रोका और पारस ने मां-बेटी के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर सुनीता के सिर पर फरसे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह रूबी को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर फरार हो गया। घायल सुनीता को परिजनों ने मोदीपुरम के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपित पारस और रूबी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की और शव को उठाने से इनकार कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। एसएसपी विपिन तांडा ने बताया कि एसपी देहात के निर्देशन में पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के माता-पिता और भाई फरार हैं। पीड़ित परिवार मजदूरी कर गुजारा करता है। सुनीता और उनके पति दोनों दिहाड़ी मजदूर थे। परिवार में चार संतानें हैं, जिनमें रूबी तीसरे नंबर की है। गरीबी के कारण रूबी ने ढाई साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी।

