सनसनीखेज वारदात: सौतेले बेटे ने मां और भाई को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतारा
मां और भाई के शव को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ठिकाने लगाने जा रहा था
भाई का शव रास्ते में मड़िहान तिराहे पर गिर गया, तो मा के शव को बहा आया नहर में
लौटते वक्त भाई के शव को चादर से ढकने का किया प्रयास तो पड़ गई लोगों की नजर, दबोचा गया हत्यारोपित
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मड़िहान बाजार में मंगलवार की भोर में सौतेले बेटे ने अपनी मां और भाई की निर्मम हत्या कर दी। यही नही हत्यारोपित ने दोनों शवों को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्हें माजरा समझते देर नही लगी। बाद में हत्यारोपित को पुलिस ने धर दबोचा। दिल दहला देनेवाली इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में लोगों में जबर्दस्त रोष है।



मड़िहान बाजार के रहनेवाले बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32) और उनकी मां उषा गुप्ता (62) की धारदार हथियार से उनके ही सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे ने दोनों शवों को ट्रैक्टर ट्राली पर लादा और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था। संयोगवश आयुष का शव रास्ते में मड़िहान तिराहे पर ही गिर गया। इसके बाद राहुल ने मां उषा देवी के शव को पटेवर मड़िहान ब्रांच नहर में ले जाकर फेंक दिया।

मां का शव ठिकाने लगाकर राहुल लौट रहा था तो उसने तिराहे पर सौतेले भाई का शव गिरा हुआ देखा और शव को चादर से ढकने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाजार में मौजूद राहगीरों की नजर पड़ गयी। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर हत्यारोपित घर की ओर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे मे ले लिया। लोगों की जानकारी के आधार पर पुलिस घर पहुंची और आरोपित राहुल गुप्ता को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर ली। पुलिस की पूछताछ में राहुल गुप्ता ने अपनी सौतेली मां के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली। पुलिस की टीम नहर में फेंके गए शव की खोजबीन कराई। काफी मशक्कत के बाद पटेवर गांव से साढ़े तीन किमी दूर हसरा गांव के सामने ऊषा देवी का शव मिला।

