Movie prime
Ad

मुरादाबाद में सनसनीखेज वारदात : मां ने जमीन बेचने से किया इनकार तो कलियुगी बेटे ने घोंट दिया गला

बहन और पत्नी को फोन कर बताया जीने से गिरने से मां की हो गई मौत, लोगां ने सुनी सच्चाई तो घृणा से भर गया मन

Ad

 
muradabad
WhatsApp Group Join Now

Ad

गले पर निशान देख पत्नी और बहन को हुआ शक तो बुला ली पुलिस

पुलिस हिरासत में आते ही कपिल ने उगल दिया सच, पुलिस ने हत्या के मामले में भेजा जेल

मुरादाबद। शराब के लती बेटे ने पिता की खरीदी सात बीघा जमीन बेचने का मां पर दबाव बनाया। मां के इनकार करने पर उसने गला घोंटकर मां की हत्या कर दी और अपने ही परिवारवालों को गुमराह कर दुर्घटना से मौत बताता रहा। मां के गले पर निशान देख बहन और पत्नी को शक हुआ तो पुलिस बुलाई गई। जब पुलिस ने बेटे कपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सारा सच उगल दिया। मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करनेवाली यह सनसनीखेज वारदात मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर गांव में हुईं। पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कलियुगी बेटे ने शुक्रवार की दोपहर को ही मां को मार डाला था। मां के मौत की सूचना पर जब बहन और उसकी पत्नी घर पहुंची तो शनिवार को लोगों को घटना की जानकारी हो पाई। लोगों ने जब इस घटना को सुना तो उनका मन उस औलाद के प्रति घृणा से भर गया। 

Ad
Ad
Ad

muradabad

जानकारी के अनुसार कपिल की बहन की प्रयागराज में शादी हो चुकी है। पत्नी बेटे, बेटियों को लेकर मायके गई थी। सिर्फ मां और बेटे घर में थे। पुलिस की जांच पता चला कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे कपिल शराब पीकर घर लौटा था। उसने अपनी मां से जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मां ने जमीन बेचने से मना कर दिया। इसके बाद नाराज होकर कपिल घर से चला गया। फिर दोबारा शराब पीकर ढाई बजे घर आया। उसने फिर मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया। मां तैयार नही हुई तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसने अपनी मां का गला घोंट दिया। सावित्री देवी की वहीं मौत हो गई। इसके बाद हत्यारे कपिल ने आसपास के किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी नही होने दी। उसने आंगन में जीने के पास मां के शव को रख दिया। फिर प्रयागराज में रह रही बहन रोशनी को फोन किया और बताया कि मां जीने से गिरकर घायल हो गई थी। वह अस्पताल ले गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोशनी ने अपनी भाभी और भतीजे, भतीजी से बात कराने को कहा तो कपिल टालमटोल करने लगा। फिर रोशनी ने भाभी ललिता यानी कपिल की पत्नी को कॉल किया तो पता चला कि भाभी तो अपने मायके में है। ननद रोशनी से सास की मौत की सूचना मिलने पर भाभी ललिता अपने पति कपिल को फोन मिलाने जा रही थी, तबतक कपिल ने ललिता को कॉल किया। पत्नी को भी बताया कि मां जीने से गिर गई और उसकी मौत हो गई है। शनिवार को ललिता, ललिता का भाई, रोशनी और अन्य रिश्तेदार आए और उन्होंने देखा कि सावित्री के गले पर चोट के निशान हैं।

Ad

उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने कपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपित कपिल ने बताया उसे शक था कि पिता की मृत्यु के बाद मां किसी से जमीन के बारे में बात करती थी। लेकिन जब भी वह जमीन बेचने की बात करता था तो मां इनकार कर देती थी। उसे शक था कि मां जमीन किसी और को बेचना चाहती है। इस बात को लेकर उसका पहले भी मां से विवाद हो चुका था। आपको बता दें कि कपिल के पिता ऋषिपाल के नाम दो बीघा जमीन थी। दस साल पहले उमरी सब्जीपुर स्थित दो बीघा जमीन के अधिक दाम मिल रहे थे तब ऋषिपाल ने इस जमीन को बेचकर मूंढापांडे क्षेत्र में सात बीघा जमीन खरीद ली थी। ऋषिपाल की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सावित्री के नाम जमीन हो गई थी। कपिल ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी, बेटे और बेटियों को लेकर मायके गई थी तो उसने मां से पांच सौ रुपये लिए थे।

Ad

गुरूवार को उसने पांच सौ रुपये शराब में उड़ा दिए थे। शुक्रवार को फिर से उसने अपनी अपनी मां से पांच सौ रुपये मांगे थे। लेकिन मां से रुपये देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मां की हत्या के बाद कपिल ने 16 घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नही होने दी। शनिवार की सुबह लोगों को पता चला कि उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। यह सुनकर लोगों का मन कपिल के प्रति घृणा से भर गया। खुद उसके परिवार के लोग उसकी नीचता पर उसे लानत दे रहे थे। हालांकि मुरादाबाद में रिश्तों के कत्ल की ऐसी घटनाएं ज्यादा ही हो रही है। 
 

Ad