Movie prime
Ad

लखनऊ में सनसनीखेज वारदात : पत्नी से अवैध सम्बंध में बाधक दोस्त का दोस्त ने बाइक पर बैठे-बैठे गला रेत दिया

पीजीआई थाना क्षेत्र में वारदात से सनसनी, लोगों ने हत्यारे रामतीर्थ को दबोच कर किया पुलिस के हवाले

Ad

 
lakhanaw
WhatsApp Group Join Now

Ad

बाइक चला रहा था प्रदीप, रामतीर्थ पीछे बैठा रहा, गला रेतने के बाद भी ताबड़तोड़ चाकू से किये कई वार

पुलिस की जांच में रामतीर्थ के प्रदीप की पत्नी से अवैध सम्बंध की मिली जानकारी

लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेटिया चौराहे के पास मंगलवार रात खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। एक ही बाइक से साथ जा रहे प्रदीप सिंह परिहार (28) पर उसी की बाइक के पीछे बैठे कातिल दोस्त रामतीर्थ ने चाकू से ताबड़तोड़ एक दर्जन वार किये और गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। यही नही रामतीर्थ हत्या के बाद भागा लेकिन आसपास के लोगों ने उसे धर दबोचा और पीजीआई पुलिस के हवाले कर दिया। आरम्भिक जांच में पता चला कि रामतीर्थ का प्रदीप सिंह की पत्नी से अवैध सम्बंध था। रामतीर्थ ने अवैध सम्बंध में बाधक बने प्रदीप को रास्ते से हटाने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का दूसरा पहलू यह भी है कि हत्या के बाद प्रदीप की पत्नी मौके पर आई भी और पति के शव को देख फूट-फूट कर रोई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Ad
Ad
Ad

इस वारदात को रामतीर्थ ने बड़े ही कातिलाना ढंग से अंजाम दिया। प्रदीप बाइक चला रहा था और रामतीर्थ उसके पीछे बैठा था। अचानक   उसने पीछे बैठे-बैठे प्रदीप का गला रेत दिया। हमला ऐसा किया कि उसे बचाव का जरा भी मौका नही मिला। गला कटते ही खून के फौव्वारे निकल पड़े और प्रदीप वही गिरकर तड़पड़ाने लगा। हालांकि इस दौरान भी रामतीर्थ हमलावर बना रहा और उसकी मौत का इत्मीनान होने तक ताबड़तोड़ चाकू से उस पर वार करता रहा। जब उसे यकीन हो गया कि अब उसकी मौत हो चुकी है तो भागने की कोशिश की। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना को देख रहे लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया। दिल दहला देनेवाली यह घटना मंगलवार रात 8.30 बजे शहीद पथ सर्विस लेन पर उतरेटिया की ओर जाते समय हुई। प्रदीप बाइक चला रहा था और पीछे उसका करीबी रामतीर्थ बैठा था। रास्ते में अचानक बाइक रुकी और उसी दौरान रामतीर्थ ने धारदार हथियार से प्रदीप के गले पर बेरहमी से वार कर गला काट दिया। गला कटते ही खून की धार निकल पड़ी और प्रदीप बाइक से लुढ़ककर गिर पड़ा।

Ad

खून से लथपथ प्रदीप तड़पता रहा और वही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद हत्यारा रामतीर्थ भागने लगा। तबतक आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ धर दबोचा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हत्यारे को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। सूचना पर मृतक की पत्नी पूजा भी घटनास्थल पर पहुंची। वह पति का शव देखकर फूट-फूटकर रो रही थी। अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) आर वसंत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामतीर्थ और मृतक प्रदीप की पत्नी पूजा से अवैध संबंध था। इसी प्रेम संबंध को लेकर प्रदीप की हत्याकी गई। रामतीर्थ ने प्रदीप को मारने की योजना पहले से बना ली थी और उसी साजिश के तहत उसने अंजाम दिया। मृतक प्रदीप सिंह परिहार मूल रूप से कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र का निवासी था और उतरेटिया में किराए के कमरे में पत्नी के साथ रह रहा था। उनका चार साल का बेटा भी है। प्रदीप कुमार सिंह पेशे से एक गैस सिलिंडर डिलीवरी बॉय था।  पुलिस ने रामतीर्थ के  खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।  मृतक की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि घटना के बाद पकड़े जाने के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस ने प्रदीप को मारने का कारण पूछा तो उसने वहीं उसकी पत्नी से अवैध सम्बंध की बात बता दी थी। 

Ad
Ad