सनसनी : डंडे से पीटकर बहन को कर दिया बेहोश, भावी जीजा को जलाकर जान से मारने का प्रयास
कोर्ट मैरेज करने आये थे बलिया और जौनपुर के प्रेमी युगल, भावी साली ने दिया वारदात को अंजाम
जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में घटना से सनसनी, घायल प्रदीप मिश्रा को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
जौनपुर, भदैनी मिरर। यूपी के जौनपुर जिले के सिपाह मोहल्ले में एक महिला ने अपने भावी जीजा प्रदीप मिश्रा (30) को ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उसने अपनी बहन को भी पीटकर बेहोश कर दिया। भावी जीजा संदीप मिश्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि संदीप मिश्रा और प्रतिमा चौहान को लेकर किराये के मकान में रह रहा था। दोनों कोर्ट मैरेज करने की तैयारी में थे। इससे पहले पहुंची प्रतिमा की बहन यानी संदीप की भावी साली ने हमला कर दिया।



जानकारी के अनुसार संदीप मिश्रा बलिया के संतोष मिश्रा का बेटा है। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं की प्रतिमा चौहान से उसके प्रेम सम्बंध थे। दोनों विवाह करना चाहते थे। बताया जाता है कि दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे। इसलिए संदीप और प्रतिमा एक जनवरी से जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों कोर्ट मैरेज की तैयारी में लगे थे। तभी गुरूवार की दोपहर 12 बजे प्रतिमा की बहन निशा कमरे पर पहुंच गई।

दोनों के प्रेम सम्बंध और शादी से नाराज निशा ने पहले अपनी बहन प्रतिमा को डंडों से मारकर बेहोश कर दिया। प्रेमी संदीप मिश्रा ने बीच-बचाव का प्रयास किया और जब विरोध करने लगे तो निशा ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे प्रदीप मिश्रा का पीठ और शरीर के अन्य भाग झुलस गये। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल संदीप मिश्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

