Movie prime

भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सीनियर आईएएस अफसर अभिषेक निलंबित

शासन के पास पहुंची एसटीएफ के रिपोर्ट पर कार्रवाई 
Ad

 
IAS Abhishek Prakash
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
बिचौलिए के माध्यम से कमीशन मांगने का आरोप

लखनऊ,भदैनी मिरर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उद्योगपति से आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश को बिचौलिए के माध्यम से कमीशन मांगना महंगा पड़ गया है. अभिषेक प्रकाश के बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था. सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है. अभिषेक प्रकाश इन दिनों इनवेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर थे.

Ad

Dev Bhattacharya

BNS
जानकारी के अनुसार एक उद्योगपति ने इन्वेस्ट यूपी पोर्टल पर सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए आवेदन किया था. आरोप है कि बिचौलिए के जरिये आईएएस अफसर ने उद्योगपति से पांच फीसदी कमीशन मांगा था. यह शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची थी. शिकायत मिलते ही इसकी जाँच एसटीएफ को सौंप दी गई. जाँच में शिकायत को सही पाया और उद्यमी से कमीशन मांगने वाले निकांत जैन के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इसी के बाद अभिषेक प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया.

Ad

Royal Hospital

सूत्र बताते है कि एसटीएफ की फाइल दो-तीन दिनों से शासन के पास घूम रही थी. आईएएस अफसर अभिषेक को बचाने की भी कोशिश की लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई रिहायत नहीं दी. एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर अभिषेक को निलंबित कर दिया है. जबकि अभिषेक को योगी सरकार में ताकतवर अफसर के रुप में माना जाता था. अभिषेक 2006 बैच के आईएएस अफसर है. वह वर्तमान  में सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर तैनात थे. 

Ad

Abhay Singh

Navneeta
Ad

Ad