भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सीनियर आईएएस अफसर अभिषेक निलंबित



लखनऊ,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उद्योगपति से आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश को बिचौलिए के माध्यम से कमीशन मांगना महंगा पड़ गया है. अभिषेक प्रकाश के बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था. सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है. अभिषेक प्रकाश इन दिनों इनवेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर थे.

जानकारी के अनुसार एक उद्योगपति ने इन्वेस्ट यूपी पोर्टल पर सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए आवेदन किया था. आरोप है कि बिचौलिए के जरिये आईएएस अफसर ने उद्योगपति से पांच फीसदी कमीशन मांगा था. यह शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची थी. शिकायत मिलते ही इसकी जाँच एसटीएफ को सौंप दी गई. जाँच में शिकायत को सही पाया और उद्यमी से कमीशन मांगने वाले निकांत जैन के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इसी के बाद अभिषेक प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया.

सूत्र बताते है कि एसटीएफ की फाइल दो-तीन दिनों से शासन के पास घूम रही थी. आईएएस अफसर अभिषेक को बचाने की भी कोशिश की लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई रिहायत नहीं दी. एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर अभिषेक को निलंबित कर दिया है. जबकि अभिषेक को योगी सरकार में ताकतवर अफसर के रुप में माना जाता था. अभिषेक 2006 बैच के आईएएस अफसर है. वह वर्तमान में सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर तैनात थे.



