Movie prime

Saurabh Murder Case : मुस्कान सात हफ्ते की गर्भवती, पति या प्रेमी? गर्भ में पल रहा किसका बच्चा

Ad

 
Muskan
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

मेरठ। सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसमें पुष्टि हुई कि वह करीब सात सप्ताह की गर्भवती है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भधारण की यह अवधि लगभग 50 दिन पहले की है, जो 22 फरवरी के आसपास की है, यानी ठीक उसी समय जब सौरभ लंदन से मेरठ आया था।

Ad

अब इस प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल यह खड़ा हो गया है कि बच्चे का बॅायोलॅाजिकल पिता कौन है? मुस्कान के पति सौरभ, जिनकी हत्या की गई या फिर उसका प्रेमी साहिल, जिसके साथ वह हत्या के बाद शिमला भाग गई थी?

पति या प्रेमी? DNA से खुलेगा रहस्य

सौरभ के भाई राहुल राजपूत ने पुलिस से अनुरोध किया है कि शिशु का डीएनए टेस्ट कराया जाए। उनका कहना है, "अगर बच्चा सौरभ का निकला, तो परिवार उसकी परवरिश करेगा, लेकिन यदि वह साहिल का है, तो परिवार का उससे कोई लेना-देना नहीं होगा।"

Ad

Navneeta

अस्पताल में सुरक्षा घेरे में मुस्कान की जांच

शुक्रवार सुबह 11:45 बजे मुस्कान को जिला जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां की महिला चिकित्सक ने उसका गायनिक विभाग में परीक्षण किया। मुस्कान सिर पर लाल दुपट्टा डाले तेज़ी से वैन से उतरी और महिला पुलिस की निगरानी में जांच के लिए गई। बाहर भारी भीड़ और मीडिया मौजूद थी। जांच के बाद पुलिस उसे वापस जेल ले गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि की कि मुस्कान 7 सप्ताह की गर्भवती है।

Ad

क्या सौरभ के लौटने से पहले ही हो चुकी थी प्रेग्नेंसी?


मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, प्रेग्नेंसी 7 हफ्ते पुरानी है, जो सौरभ के 22 फरवरी को मेरठ आने के समय से मेल खाती है। उस दौरान वह पत्नी के साथ ही रह रहा था, और दोनों ने बेटी पीहू का जन्मदिन तथा मुस्कान का भी बर्थडे साथ में मनाया था। इस दौरान उनके बीच किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं है। इस लिहाज़ से यह संभावना बनती है कि बच्चा सौरभ का हो सकता है।

 शक की सुई साहिल पर भी

हालांकि, एक एंगल यह भी है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल के साथ 15 दिनों तक लगातार समय बिताया। 4 मार्च को दोनों ने शिमला जाकर शादी की और हनीमून भी मनाया। ऐसे में यदि संबंध पहले से चले आ रहे थे, तो यह बच्चा साहिल का भी हो सकता है।

क्या प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए की गई थी हत्या?

पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या गर्भवती होने की बात छुपाने और समाजिक बदनामी से बचने के लिए सौरभ की हत्या की गई? बताया गया है कि मुस्कान और साहिल 2019 से ही एक-दूसरे के क़रीब थे। सौरभ के मकान मालिक ने भी दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने की बात कही थी, जिसके बाद सौरभ को उनकी रिश्तेदारी पर संदेह हुआ।

संभावना जताई जा रही है कि सौरभ की वापसी से पहले ही मुस्कान और साहिल के बीच संबंध इतने प्रगाढ़ हो चुके थे कि गर्भधारण हो गया था, और इसके खुलासे से बचने के लिए हत्या की साजिश रची गई।

DNA रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस अब इस पूरे मामले में डीएनए टेस्ट के ज़रिए बच्चा किसका है, यह जानने की दिशा में काम कर रही है।

Ad

Ad