Movie prime

संभल हिंसा: जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने की कार्रवाई

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

संभल की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को भड़काऊ बयान देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब उन्हें 24 मार्च को संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के समक्ष लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराना था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Ad

संभल हिंसा और जामा मस्जिद विवाद की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि 19 नवंबर 2023 को संभल की जामा मस्जिद को लेकर मंदिर होने का दावा किया गया था। उसी दिन मस्जिद का सर्वेक्षण कराया गया, जिसके बाद 24 नवंबर को जब दूसरे चरण का सर्वे किया जा रहा था, तभी इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस दौरान भारी पथराव, तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग हुई, जिससे हालात बिगड़ गए।

Ad

 

BNS

चार मौतें, दर्जनों घायल

हिंसा के चलते चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे। घटना के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली द्वारा दिए गए बयानों को भड़काऊ करार देते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Ad

 

Navneeta

सांसद समेत कई लोगों पर मामला दर्ज

इस मामले में सांसद जिया उर रहमान वर्क और सोहेल इकबाल के खिलाफ भी भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने रविवार को जफर अली को संभल से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश करने से पहले आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसके बाद अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

Ad