
संभल को ₹659 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले— कल्कि अवतार की भूमि को काशी- अयोध्या जैसी पहचान देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में 222 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के पुनरुद्धार का किया ऐलान




यूपी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल जिले को ₹659 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बहजोई में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि अब संभल को अयोध्या और काशी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस पावन भूमि को भगवान कल्कि के अवतार स्थल के रूप में पहचान दिलाने की भी घोषणा की।


सीएम योगी ने कहा कि संभल में वर्षों से विकास की मांग थी, जिसे अब सरकार पूरा कर रही है। ₹288 करोड़ की लागत से नई पुलिस लाइन, इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण, बुनियादी सुविधाओं, अध्यात्म और पर्यटन के क्षेत्र में विशेष योजनाएं, अब संभल को एक नए धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।


कल्कि अवतार की भूमि का ऐतिहासिक महत्व
सीएम योगी ने श्रीमद्भागवत, स्कंद और विष्णु पुराण का हवाला देते हुए कहा कि “संभल वही भूमि है जहां भगवान विष्णु का दसवां अवतार — कल्कि अवतार — होने की भविष्यवाणी की गई है।” उन्होंने कहा कि सरकार अब इस आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी गई है। "डबल इंजन सरकार की ओर से यह बहनों के लिए विशेष उपहार है।"

संभल के तीर्थों का पुनरोद्धार
मुख्यमंत्री ने संभल के 68 तीर्थों और 19 पावन कूपों का उल्लेख करते हुए कहा कि “विदेशी बर्बर आक्रांताओं ने इन पवित्र स्थलों को अपवित्र किया और नष्ट किया। हमारी सरकार अब इन सभी स्थलों के पुनरुद्धार की जिम्मेदारी उठाएगी।” उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिरों का पुनरुद्धार कराया, वैसे ही सभल की धार्मिक विरासत को भी नया जीवन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब संभल में दंगे, असुरक्षा और भय का माहौल था। “पिछली सरकारों ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते संभल को दंगाइयों के हवाले कर दिया था।” अब प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, कंपोजिट विद्यालय, और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि “जब विकास विरासत से जुड़ता है, तभी उसका असर गहरा होता है।” संभल को धार्मिक पर्यटन, आध्यात्मिक विरासत, और आर्थिक प्रगति के त्रिकोण में बदलने का संकल्प जताया गया।

