दिल्ली की CM का यूपी में समाजवादी पार्टी करेगी विरोध, जाने क्या है पूरा मामला




वाराणसी,भदैनी मिरर। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा शर्मा का समाजवादी पार्टी अब पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध करेगी. इसको लेकर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने अपने विंग को पत्र जारी किया है. यह सियासी सरगर्मी सीएम रेखा शर्मा के बयान पर बढ़ गई है. उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव को टोंटी चोर कहतीं दिख रहीं हैं. सीएम रेखा गुप्ता एक मीडिया चैनल को दे रही इंटरव्यू में एंकर ने सवाल किया कि अखिलेश यादव के लिए यदि आपको एक शब्द बोलना हुआ तो आप क्या कहेंगी? इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता बिना कुछ सोचे कहा–टोंटी चोर…इसके बाद दोनों हंसने लगे, अब सीएम का वीडियो वायरल होने के बाद लोग रेखा गुप्ता पर निशाना साध रहे है.

वहीं, अब समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश भर के सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा संवैधानिक पद पर होते हुए देश की तीसरी नंबर की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके विरोध में समाजवादी महिला सभा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी.


