
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का चुनाव आयोग पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप


अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर 18,000 वोट कटने के मुद्दे पर चुनाव आयोग के बयान को झूठा और तथ्यों से परे बताया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने सत्ता के दबाव में आकर यह जवाब दिया है।
आयोग के जवाब पर सपा सांसद का आरोप



अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा जिन 18,000 वोटरों के नाम काटे जाने की शिकायत की गई थी, उसे आयोग ने गलत बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने सच्चाई को छुपाने की कोशिश की है। प्रसाद का दावा है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच होगी, तो आयोग का यह बयान पूरी तरह गलत साबित होगा।

न्यायिक जांच की मांग
सपा सांसद ने मांग की कि इस मामले की न्यायिक जांच हो और इसकी निगरानी मौजूदा मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति करे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ समाजवादी पार्टी का मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का प्रश्न है। आयोग को अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी।

क्या है मामला?
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मतदाता सूची से 18,000 वोटरों के नाम काट दिए गए थे। पार्टी का कहना था कि इस वजह से उन्हें चुनावी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि सूची से हटाए गए नाम या तो मृतक वोटरों के थे या दोहराव वाले। लेकिन सपा ने इस सफाई को असंतोषजनक बताते हुए अब न्यायिक जांच पर जोर दिया है।

