

पूजा पाल के निष्कासन पर सपा विधायक रागिनी सोनकर का तंज, पूछा- कौन हैं, किस पार्टी की विधायक हैं?


समाजवादी पार्टी (सपा) से पूजा पाल के निष्कासन पर पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पूजा पाल जिस सपा के भरोसे चुनाव जीतकर आईं, उसी पार्टी को धोखा दे दिया। रागिनी सोनकर ने इस कार्रवाई पर पूरी तरह से पार्टी का समर्थन किया।



कौन पूजा पाल? – रागिनी सोनकर का तंज
भारत समाचार से बातचीत के दौरान जब रागिनी सोनकर से पूजा पाल पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "कौन पूजा पाल? पूजा पाल किस पार्टी में हैं? अच्छा हुआ आपने बताया, क्योंकि मुझे तो पता ही नहीं था। जनता भी इस मामले को लेकर नाराज है।"


"गलत को गलत ही कहेंगे"
रागिनी सोनकर ने कहा कि जब जनता और पार्टी ने उन पर भरोसा जताया था, तब उन्हें सपा के सिद्धांतों पर चलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने उल्टा पार्टी को धोखा दिया। आगे की कार्रवाई पार्टी अपने नियमों के मुताबिक करती है। उन्होंने यह भी कहा, "गलत वोट देने पर पार्टी तब नहीं नाराज हुई और अब एक बयान पर नाराज हो गई, यह कहना बेबुनियाद है। यहां महिला या पुरुष का मुद्दा नहीं है—गलत है तो गलत और सही है तो सही।"

सीएम योगी की तारीफ पर बर्खास्तगी
दरअसल, कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। इसके बाद सपा ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया।
पूजा पाल का पलटवार
निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सपा पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक वर्ग को खुश करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने जोड़ा, "जब मैं अतीक अहमद जैसे माफिया से नहीं डरी, तो सच बोलने से पीछे क्यों हटूं?"

