

सपा मुखिया अखिलेश यादव का BJP पर निशाना, कहा- खुद की विचारधारा नहीं है, सिर्फ एक मकसद है कि सत्ता...


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 1857 की क्रांति की वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने रानी जी के साहस और योगदान को याद करते हुए कहा कि सरकार और समाज दोनों को उनके सम्मान को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।



रानी अवंतीबाई की विरासत पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के रामगढ़ की रानी अवंतीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। आज भी उनका जीवन संघर्ष हम सबको प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और रानी जी के आदर्शों को याद किया।


BJP पर तीखा प्रहार
श्रद्धांजलि सभा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की कोई ठोस विचारधारा नहीं है, उनका सिर्फ एक मकसद है कि सत्ता की कुर्सी बची रहे। सपा प्रमुख ने सड़क और एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के चलते सड़कों पर गड्ढे और एक्सप्रेसवे जगह-जगह टूटे पड़े हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के लालकिले से दिए गए भाषण पर भी टिप्पणी की और कहा कि "भाजपा नेताओं से किसी भी तरह की झूठी बयानबाजी की उम्मीद की जा सकती है।"

चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल
सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव या पंचायत चुनाव—हर बार आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग जनता का भरोसा कायम रखने में नाकाम रहा है। अखिलेश ने जर्मनी और अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ईवीएम को लेकर पारदर्शिता पर कड़ा जोर दिया जाता है, जबकि भारत में तकनीकी खामियों और वोट चोरी के आरोप लगातार सामने आते हैं।

