
धर्मांतरण एक साजिश: सीएम योगी बोले- छांगुर बाबा जैसे दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण नेटवर्क के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाया सख्त रुख, कहा- देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है धर्म परिवर्तन




भदैनी मिरर, यूपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह ऐक्शन मोड में हैं। शनिवार को अपने सरकारी आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर आयोजित संदेश यात्रा के स्वागत समारोह में उन्होंने कहा: “कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से भारत के सांस्कृतिक स्वरूप को बदलना चाहती हैं। यह न केवल संविधान के खिलाफ है, बल्कि समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को खत्म करने की साजिश भी है।”


मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में छांगुर बाबा और उसके साथियों के जरिए चल रहे अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क का ज़िक्र करते हुए बताया कि विदेशों से फंडिंग हो रही थी। धर्म परिवर्तन के लिए रेट तय थे। 40 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। योगी ने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में संदेश यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। यह यात्रा लखनऊ से चलकर कानपुर, आगरा होते हुए दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी।
उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि "गुरु तेग बहादुर ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राण त्याग दिए। उन्होंने औरंगज़ेब जैसे अत्याचारी शासक के सामने घुटने नहीं टेके। यह बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है।"

सीएम योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय दिखाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है।
यह धर्म, संस्कृति और सामाजिक संतुलन पर हमला है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की बलिदान परंपरा हमें प्रेरित करती है कि कोई भी व्यक्ति दबाव में आकर अपनी आस्था और पहचान न खोए।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह कदम सिख इतिहास और बलिदान को सम्मान देने की दिशा में ऐतिहासिक है।

