Rana Sanga controversy : सांसद रामजी सुमन की मुश्किलें बढ़ी, Varanasi कोर्ट में परिवाद दाखिल
करणी सेना की शिकायत पर सांसद को नोटिस जारी




वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वज राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. करणी सेना (Karni Sena) ने सांसद के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को करणी सेना की वाराणसी इकाई ने एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल कर दिया है. कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार कर सांसद को नोटिस जारी कर दी है.

करणी सेना के वाराणसी जिलाध्यक्ष अलोक सिंह ने बताया कि महापुरुष किसी विशेष जाति या संप्रदाय के नहीं होते. वह सबके होते है. ऐसे में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा राणा सांगा ((महाराणा संग्राम सिंह) जैसे महापुरुषों को गद्दार बताने की हिमाकत जो सपा सांसद ने की है, उसको लेकर हमने परिवाद दाखिल किया है. कोर्ट ने उसे मंजूर कर लिया है. न्यायालय का जो आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे.

वादी के अधिवक्ता बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रामजीलाल सुमन सपा सांसद ने बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है, जो समाज में समरसता को खंडित करने वाला विद्वेषपूर्ण बयान है. इसके आलावा यह एब्यूज भी है. उन्होंने सदन में ही केवल स्टेटमेंट नहीं दिया बल्कि सदन के बाहर भी कई बार रिपीट किया. जिससे सिसोदिया राजपूत समाज आहात है. उसके लिए उन्होंने कोई खेद प्रकट नहीं किया. उनका स्टेटमेंट भारतीय न्याय संहिता की धारा 197, 299, 302, 356 (2) और 356 (3) के तहत दंडनीय अपराध है. कोर्ट ने परिवाद रजिस्टर्ड कर लिया है, साथ ही परिवादी को नोटिस जारी कर दिया गया है.


