Movie prime
Ad

प्रतापगढ़ के दरोगा को अनियंत्रित डम्पर ने रौंदा, मौके पर मौत

चित्रकूट जिले के सरधुवा के निवासी थे उपनिरीक्षक महानंद त्रिपाठी 

Ad

 
daroga pratapgaradh
WhatsApp Group Join Now

Ad

प्रतापगढ़ अमेठी हाईवे के पास हुआ र्ददनाक हादसा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ अमेठी हाईवे पर रविवार की सुबह बाइक सवार उप निरीक्षक महानंद त्रिपाठी (56) को अनियंत्रित डंपर ने पहले टक्कर मारी और फिर सिर कुचलते हुए भाग निकला। इस हादसे में मौके पर ही उप निरीक्षक ने दम तोड़ दिया। 

महानंद त्रिपाठी चित्रकूट जनपद के सरधुआ गांव के निवासी थे। वह प्रतापगढ़ के महिला थाना में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह अपनी बाइक से एक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में रविवार की सुबह सवा नौ बजे अंतू की ओर जा रहे थे। प्रतापगढ़ अमेठी हाईवे से घूम कर वह बाईपास पर चढ़े। इसी बीच सराय वीरभद्र के पास सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी।

Ad
Ad
Ad

टक्कर के बाद महानंद त्रिपाठी बाइक समेत गिर गए। भागने के चक्कर में चालक डम्पर उनके सिर पर गाड़ी चढाता हुआ चालक भाग निकला। आसपास आबादी क्षेत्र नही होने से कुछ देर तक घटनास्थल पर लोग नहीं पहुंच पाए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत राज ने बताया कि हादसे में उप निरीक्षक की मौत हुई है। डंपर और उसके चालक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा जाएगा। उप निरीक्षक के परिवार को सूचना दी गई है। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB