Movie prime
Ad

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15 हजार रिश्वत लेते प्रतापगढ़ मत्य पालन विभाग का निरीक्षक विकास कुमार रंगेहाथ गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के रायगढ़ गांव के प्रदीप कुमार सिंह ने की थी शिकायत

Ad

 
ghus
WhatsApp Group Join Now

Ad

माता के नाम से आवंटित हुआ था पट्टा, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी मांगा था 15 हजार रूपये


प्रयागराज, भदैनी मिरर। किसान केडिट कार्ड जारी करने के नाम पर 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते मत्स्य पालन विभाग का निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि विकास बिना घूस लिये किसी का जल्दी काम नही करता था। इसकी आदतों से लोग तंग आ चुके थे। लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी करता था। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के रायगढ़ गांव के प्रदीप कुमार सिंह ने 24 अक्टूबर को सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। बताया कि मेरी माता रीता देवी को रायगढ़ गांव के तालाब गाटा संख्या-222 क्षेत्रफल 0.392 हेक्टेयर का मत्स्य पालन हेतु दिनाक 25 अक्टूबर 2022 से 25.10.2032 तक के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। इसलिए हमें मत्स्य पालनार्थ किसान कैडिट कार्ड की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में 17 अक्टूबर 2025 को मत्स्य पालक के लिए किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये जाने हेतु आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विभाग अभिकरण के कार्यालय में समस्त दस्तावेज जमा किया गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता क्षेत्र के निरीक्षक अधिकारी विकास कुमार दीपांकर से मिला। लेकिन दो-तीन दिन के बाद भी विकास कुमार दीपांकर द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।

Ad

तब शिकायतकर्ता ने 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से आईजीआरएस सं.-40017325037010 दिनांक 21.10.2025 को शिकायत की थी। इसके बाद शिकायकर्ता प्रदीप ने निरीक्षक दीपांकर से मुलाकात की। विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि आपका आवेदन पत्र हमने देखा है। आपको लगभग 1,00,000 रूपये का किसान केडिट कार्ड जारी हो सकता है। अब सम्बन्धित डीपीआर बैंक को भेजने के लिए 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता के दिये गये प्रार्थना पत्र का सत्यापन करने पर प्रकरण ट्रैप हेतु उचित पाया गया। तब सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज टीम ने 30 अक्टूबर को निरीक्षक श्री धनन्जय वर्मा के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की।

Ad

टीम शिकायतकर्ता को लेकर विकास भवन प्रतापगढ़ स्थित कार्यालय मात्स्य पालक विकास अभिकरण पहुंची। वहां दोपहर 12.30 बजे जैसे ही विकास कुमार दीपांकर ने घूस की रकम ली, तभी ट्रैप टीम ने उसे घर दबोचा। रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी और अपने को समाजसेवी और ईमानदारी का पुलिंदा बताने लगा। मगर उसकी एक न चली। इस सम्बंध में थाना सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर पर  मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज सेक्टर ने अपील की है कि यदि सरकारी अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल उनसे सम्पर्क करे। इसका हेल्प लाइन नं.-9454404859 एवं सतर्कता मुख्यालय का हेल्प लाइन नं.-9454401866 है। इस पर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB