Movie prime
Ad

फिरोजाबाद लूटकांड में पुलिसवाले भी थे शामिल, मुख आरक्षी अंकुर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

30 सितम्बर को मक्खनपुर हाईवे पर हुई थी दो करोड़ की लूट

Ad

 
firojabad
WhatsApp Group Join Now

Ad

इस मामले में गिरफ्तार नरेश पंडित हथकड़ी समेत भाग निकला था, पुलिस ने मार गिराया  

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में पिछले दिनों दो करोड़ की लूट के मामले में आगरा में तैनात जीआरपी के मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मक्खनपुर में हुई इस लूट की घटना में जांच के दौरान दो पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए थे। इनमें गिरफ्तार अंकुर प्रताप सिंह के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपये बरमाद किये है। इस लूटकांड में हेड कॉन्स्टेबल अंकुर प्रताप सिंह के अलावा मथुरा में तैनात सिपाही मनोज कुमार का नाम भी इस घटना में सामने आया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Ad
Ad

पुलिस के अनुसार इन दोनों पुलिसकर्मियों को 30 सितंबर की सुबह मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे पर हुई दो करोड़ की लूट की पहले से जानकारी थी। वारदात के बाद दोनों निजी वाहन से नई दिल्ली गए और लुटेरों से नकद धनराशि ली। दोनों ने लुटेरों से वादा किया था कि वह उन्हें पुलिस की अंदरूनी कार्रवाई की जानकारी देंगे। आपको बता दें कि अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के अरनी गांव निवासी नरेश उर्फ पंकज ने अपने छह साथियों के साथ कानपुर-आगरा हाईवे पर मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई में 30 सितंबर की सुबह गुजरात की जीके कंपनी की कार से कैश लूटा था।

Ad

इस मामले में चार अक्टूबर की शाम को नरेश और उसके पांच साथियों को पुलिस ने मक्खनपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1.05 करोड़ की रकम सहित अन्य सामान बरामद हुए थे। नरेश गैंग का सरगना था। पुलिस की पूछताछ में नरेश ने बताया था कि उसने लूट की रकम अपने घर में और कुछ रकम घटनास्थल के पास छिपाया है। पुलिस ने रविवार की सुबह उसके घर से 20 लाख रुपये बरामद कर लिए। दोपहर एक बजे मक्खनपुर थाना प्रभारी चमन शर्मा और तीन पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ले गए थे। वहां वह शौच के बहाने हथकड़ी समेत भाग निकला था। घेराबंदी के बाद रात हलपुरा अंडरपास के निकट बनीपुर के जंगल में छिपे नरेश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB