PM KISAN YOJANA .APK ऐप/लिंक व इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये 110 करोड़ का साइबर फ्रॉड करनेवाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
लखनऊ के GMC होटल व Precious BNB होटल में छापेमारी के दौरान 13 शतिर फ्राड पकड़े गए

121 बैंक खातों से जुड़ी सूचनाएं मिलीं, 31 बैंक खातों व 186 NCRP पर नैनीताल रूद्रपुर और आंध्रप्रदेश में दर्ज हैं शिकायतें
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइबर क्राइम गैंग का बड़ा पर्दाफाश किया है। गैंग के 15 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त 2 कार, 23 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 15 सिम सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं। गिरोह के लोगों ने इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए 110 करोड़ की ठगी की है।




एसएसपी डॉ. अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस दौरान 30 नवम्बर को दो आरोपितों परवेज अंसारी और मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया गया था। मुखबिर व तकनीकी इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुख्य वांछित आरोपित समद उर्फ इमरान अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ में किसी बड़े साइबर फ्रॉड की तैयारी में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम लखनऊ पहुंचे। हुसड़िया चौराहे के पास दबिश देकर इमरान उर्फ समद व अर्जुन सिंह को सात दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया। फिर इनकी निशानदेही पर GMC होटल व Precious BNB होटल में छापेमारी कर 13 अन्य अभियुक्त पकड़े गए। इसी दौरान होटल पर आई कार I-20 से आए तीन अन्य मोनू चौरसिया, सुल्तान अंसारी व बृजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित संगठित साइबर फ्रॉड रैकेट संचालित करते थे। आरोपितों ने पूछताछ बताया कि हम दूसरो के बैंक खातो का प्रयोग करके अन्य राज्यों से जरिये ATM पैसों की निकासी करते हैं, जिससे हमारी पहचान न हो सके।

गिरफ्तार आरोपितों में रामपुर जिले के शहजाद थाना क्षेत्र के भंडपुरा के इमरान अली उर्फ समद, गिरीडीह झारखण्ड बेंगा बांध थाना क्षेत्र के वेलोनारी पोस्ट के सुल्तान अंसारी, अलीपुर दिल्ली के थाना स्वरूप नगर अंकित कुमार, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के मोधापारा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुरा के सरफराज, कानपुर के नौबस्ता थाना के वर्ल्ड बैंक कानपुर नगर के आदेश सिंह, सोनभद्र जिले के ओबरा के अमन प्रताप निषाद, गाजीपुर जिले के नक्सर थाना के अवती निवासी अमित सिंह, इसी थाना क्षेत्र के रेवतीपुर के चन्द्रभूषण सिंह, शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के पकड़ियां के अतुल सिंह चौहान, ओबरा के विनायक मालवीय, अर्जुन सिंह, चंदौली जिले के मुगलसराय चकिया रोड के अतुल आनन्द, मुगलसराया के शास्त्री कालोनी के पकंज पाण्डेय, गोरखपुर के कम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रिगौली बाजार के अभिनव उर्फ मोनू चौरसिया, भभुआ (बिहार) के अधौरा थाना के जमुनीनार के ब्रिजेश कुमार हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित साइबर फ्रॉड रैकेट संचालित किया जा रहा था। गैंग द्वारा Instagram ID – “Accountwala 9334” बनाकर लोगों को खाते/ATM/SIM देने पर मोटा कमीशन देने का झांसा दिया जाता था। खाता धारकों से ATM कार्ड, रजिस्टर्ड SIM व बैंक वरण प्राप्त किया जाता था। गैंग के तकनीकी सदस्य APK फाइल तैयार कर (PM किसान योजना, E-CHALAN,) व्हाट्सऐप पर भेजते थे, जिससे पीड़ितों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन निकाल लेते थे। कॉरपोरेट/करेंट खातों में धोखाधड़ी से प्राप्त धन को इन्हीं फर्जी खातों के माध्यम से निकालकर व ट्रांसफर कर गैंग अपना कमीशन प्राप्त करता था। पकड़े गए मोबाइलों की प्रारंभिक जांच में 121 बैंक खातों से जुड़ी सूचनाएँ आई जिसमें कुल 31 बैंक खातों पर व 186 NCRP (नैनीताल रूद्रपुर व आन्द्रप्रदेश) में शिकायते दर्ज है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दूसरो के बैंक खातो का प्रयोग करके अन्य राज्यों से जरिये एटीएम पैसो कि निकासी करते है, जिससे हमारी पहचान न हो सके।
इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में आजमगढ़ साइबर क्राइम थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर विभा पाण्डेय, एसआई योगेन्द्र प्रसाद, रजत सिंह, कांस्टेबल सभाजीत मौर्य, कांस्टेबल महिपाल यादव (चालक), हेड कांस्टेबल कल्लू प्रसाद, कांस्टेबल एजाज खान, संजय कुमार, मुकेश भारती, विशाल यादव, राहुल सिंह, साइबर सेल टीम रही।

