Movie prime
Ad

कोडीन युक्त सिरप और कैप्सूल बेचने वाला फार्मा कंपनी का मालिक गिरफ्तार

फर्जीगिरी पाये जाने पर कम्पनी का किया लाइसेंस निरस्त

Ad

 
kodin
WhatsApp Group Join Now

Ad

अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर के न्यू अब्बास फार्मा का मालिक है नसीम हैदर 

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर स्थित न्यू अब्बास फार्मा के मालिक नसीम हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैदर ने कोडीन युक्त सिरप की 21630 शीशियां और 532 बॉक्स कैप्सूल फर्जी प्रपत्रों पर बेच दी थी। आपको बता दें कि इससे पहले फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। न्यू अब्बास फार्मा फर्म का संचालन नसीम हैदर करता था। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार न्यू अब्बास फार्मा ने 21 अप्रैल 2024 से 22 फरवरी 2025 के बीच कोडिवा 100 मिली और प्रॉक्सोविन स्पास कैप जैसी कोडीन युक्त दवाइयों की बड़ी खेप बेची है। इनके विक्रय के कागजात भी प्रस्तुत नही किये गये। 25 अक्टूबर 2025 को औषधि निरीक्षक ने उससे अभिलेख मांगे गए थे। इसके बाद 29 अक्टूबर को फर्म संचालक ने विक्रय अभिलेख प्रस्तुत किए। अभिलेख में आजमगढ़, अंबेडकरनगर  और सुल्तानपुर के 70 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स को बिक्री के कागजात दिये गये थे।

Ad

जबकि औषधि निरीक्षक की जांच में मेडिकल स्टोर संचालकों ने शपथ पत्र देकर खरीद न करने की बात कही थी। जांच में तथ्य सामने आने पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही फार्मा कंपनी का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया। एफआईआर के बाद पुलिस ने गुरूवार को नसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
 

Ad
Ad