
पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
"बयान बदलने से सच नहीं बदलता" — अखिलेश यादव का भाजपा पर जुबानी हमला

Apr 29, 2025, 11:16 IST

WhatsApp
Group
Join Now

पहलगाम हमले के बाद अखिलेश यादव ने सुरक्षा इंतजामों पर उठाए सवाल
सरकार पर VIP संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप
यूपी, भदैनी मिरर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस जघन्य घटना के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प तो जताया है, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल भी उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि पहलगाम का पर्यटक पूछता है — "खतरों के बीच मेरी रक्षा करने वाला कोई वहां क्यों नहीं था?" उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कुछ विशिष्ट लोगों को तो चाक-चौबंद सुरक्षा देती है, लेकिन आम नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम क्यों नहीं किए जाते।



पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में बिना समुचित जांच-पड़ताल के किसी को भी प्रवेश मिल जाना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के निजी कार्यक्रमों में हज़ारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी जाती है, जबकि आम लोगों को असुरक्षित छोड़ दिया जाता है।


अखिलेश यादव ने यह भी सवाल उठाया कि विवादित व्यक्तियों को VIP सुरक्षा देने का आधार क्या है, जबकि आम नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता क्यों नहीं बनती। उन्होंने कहा कि "बयान बदलवाने से सच नहीं बदलता" और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनकी पीड़ा को बयान बदलवाकर दबाया नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से देशभर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।


