गृह जनपद में होगी नर्सों की तैनाती - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बड़ी घोषणा
राजकीय नर्सेस संघ के 18वें अधिवेशन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नर्सों को दी सौगात - कहा, “नर्सिंग कर्मियों को गृह जनपद में तैनाती देने का प्रस्ताव जल्द लागू होगा।”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नर्सों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को राजकीय नर्सेस संघ के 18वें अधिवेशन में घोषणा की कि अब नर्सों की तैनाती उनके गृह जनपदों में की जाएगी। इस घोषणा से प्रदेशभर की नर्सों में उत्साह का माहौल है।



गृह जनपद में तैनाती का प्रस्ताव तैयार
गांधी भवन में आयोजित अधिवेशन में डिप्टी सीएम ने कहा कि नर्सिंग संवर्ग लंबे समय से गृह जनपद में तैनाती की मांग कर रहा है और यह मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है, ताकि उस पर नियमानुसार फैसला लिया जा सके।

पदोन्नति और भत्तों में सुधार का आश्वासन
डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्ष 2010 से पहले महानिदेशालय और अस्पतालों में जो उच्च पद रिक्त हैं, उन्हें पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। इसके साथ ही नर्सों को एसपी भत्ता और अन्य सुविधाएं देने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

“नर्सें स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं”
बृजेश पाठक ने कहा कि नर्सें दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहती हैं। “डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर नर्सें ही मरीज के सबसे करीब रहती हैं। दवा देने से लेकर ड्रेसिंग, आईसीयू से लेकर वेंटिलेटर तक - नर्सें हर पल मरीज के साथ खड़ी होती हैं। आपकी मेहनत से ही स्वास्थ्य विभाग आगे बढ़ रहा है।”
उन्होंने नर्सों को ‘दूसरों के घरों को रोशन करने वालीं कर्मयोगिनी’ बताते हुए कहा कि नर्सिंग सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि सेवा का कार्य है।
नर्सिंग सेवा का मूल - मरीजों के प्रति संवेदनशीलता
डिप्टी सीएम ने कहा कि नर्सिंग सेवा का मूल उद्देश्य मरीज की पीड़ा को दूर करना और उन्हें सहानुभूति देना है। उन्होंने कहा -“मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उन्हें भगवान मानकर सेवा करें। आपकी मुस्कान और देखभाल से ही मरीज तेजी से स्वस्थ होते हैं।”
उन्होंने नर्सों को आश्वस्त किया कि यदि किसी संस्थान या अधिकारी से कोई समस्या है, तो वह सीधे उनके पास आ सकती हैं। सरकार हर समस्या का समाधान करेगी।
सरकार नर्सों के हित में प्रतिबद्ध
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सरकार नर्सों के वेतन और सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि उन्हें सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके।


