Movie prime
Ad

अब लो... छह बच्चों की मां गहने-जेवरात लेकर अपने ही भांजे संग हो गई फुर्र

परिवारवालों को लग गई थी भनक, तमाम बंदिशों के बावजूद परवान चढ़ता रहा इश्क, धर्म के ठेकेदार चुप

Ad

 
kanpur
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

बच्चों को लेकर पति पहुंचा सीओ सीटी आफिस, लगाई बरामदगी की गुहार

कहा-धर्म, ईमान खोया तो खोया, गृहस्थी भी उजाड़कर चली गयी

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी खासकर पश्चिमी यूपी के प्यार की पेंग ऐसी बढ़ रही है कि रिश्तों-नातों की सारी मर्यादाएं तार-तार हो चुकी हैं। इन घटनाओं के बाद हिंदू, सनातन और इस्लाम के अलमबरदार भी चुप हैं। सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स पर ‘भौकाल‘ बनाकर अपनी ‘दुकानदारी‘ चला रहे हैं। पिछले करीब दो माह के अंदर दादी-पोता, समधी-समधन, सास-दामाद, देवर-भौजाई जैसी घटनाएं हो चुकी है। यह वह घटनाएं हैं जिनकी शिकायतें थानों तक पहुंची। ऐसी बहुत सी घटनाएं है जिन्हें लोकलाज के डर से दफन कर दिया गया। लेकिन समाज के ठेकेदारों को इसमें अपनी कोई कमी नही दिखाई देती है। फिलहाल इन्हें कोसने के वजाय अब कानपुर में नया एपिसोड लांच हो गया। समाज, परिवार की तमाम मार्यादाओं को लांघते हुए छह बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ भाग निकली। वह भी छह बच्चों को छोड़कर। अब ‘बेचारा‘ पति इन छह बच्चों को लेकर पुलिस से अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगा रहा है। इस घटना चाहे हिंदू हो या मुसलमान लेकन घटी तो इसी समाज में। लेकिन धर्म और जाति के नाम पर ठेकेदारी चलानेवालों को इस पर कोई चिंता नही है। 

Ad

खैर मामला यह है कि यूपी के कानुपर के एक गांव की मामी और भांजे में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि परिवार के लोगों का पता चल गया। उन्होंने अपने स्तर पर इस पर अंकुश लगाने की कोशिशें कीं। लेकिन दोनों एक दूसरे के बिना रहने को तैयार नहीं हुए और फरार हो गए। वह भी ऐसी परिस्थिति में जब छह बच्चों में से एक बेटी का विवाह हो चुका है। पत्नी के इस तरह भाग जाने से परेशान पति अपने बच्चों को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचा। उसने भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। सीओ सिटी से उसने पत्नी को वापस दिलवाने की मांग की। बताया कि उसकी पत्नी घरेलू सामान और जेवरात भी चुराकर भाग निकली है। खुद की मोहब्बत के चक्कर में अपना ईमान खराब किया, समाज और धर्म की मान्यताओं को दरकिनार किया और अब मेरी गृहस्थी भी उजाड़ कर चली गई। 

Ad
Ad

पति हसीन अहमद ने बताया कि कानपुर नगर थाना बिठूर का रहने वाला भांजा छोटू अक्सर उसकी घर आता जाता था। इस दौरान उसकी नजदीकियां उसकी पत्नी शहजादी से हो गई। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो विरोध भी हुआ। इसके बाद भी दोनों का मिलना-जुलना कुछ समय के लिए बंद हुआ। इसी बीच 4 मई की दोपहर भांजा मेरे पत्नी को भगा ले गया। पति ने आरोप लगाया कि छोटू उसकी पत्नी को घर से ले भागा और जाते समय मेरी पत्नी अपने साथ कीमती जेवर व सामान भी ले गई है। छह बच्चों का पालन पोषण वह कर रहा है। लेकिन गहने आदि भी ले जाने से उसके परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी अपने साथ शादीशुदा बड़ी बेटी साजिया का भी पूरा जेवर उठाकर ले गई है। घर में रखे बीस हजार रुपये नगद और उसकी मां के कीमती जेवरात भी साथ लेती गई। सीओ सिटी सोनम सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पति ने पत्नी की बरामदगी के साथ उसकी गृहस्थी उजाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Ad
Ad

Ad