Movie prime
Ad

दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा शातिर चोर नोहर मुसहर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की रात चोरों ने बोला था धावा, मुन्ना राम की कर दी थी हत्या

Ad

 
chandaouli
WhatsApp Group Join Now

Ad

दो घरों में चोरी के बाद मुन्ना के घर में घुसे थे चोर, साहसी मुन्ना ने कर लिया था चोरों का पीछा

पेशी के लिए कोर्ट ले जाते समय दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा नोहर, झोंक दी फायरिंग, सिपाही घायल

चंदौली। चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में चोरी और हत्या का आरोपित शातिर चोर नोहर मुसहर ने मंगलवार को न्यायालय ले जाते समय पुलिस वाहन से एसआई की पिस्टल छीनकर फरार हो गया। पुलिस टीम उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे जिला  अस्पताल में भर्ती कराया है। नोहर मुसहर की फायरिंग एक सिपाही भी घायल हो गया। जबकि एक गोली पुलिस जीप में जा लगी। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात चोरों का गिरोह सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में धावा बोल दिया। चोरों ने दो घरों में चोरियां की। तीसरे मुन्नाराम के घर में घुसे। चोरों की आहट मिलते ही परिवार के लोग जाग गये और शोर मचाने लगे। यह देख चोर भागने लगे। मुन्ना राम ने चोरों का पीछा कर लिया और एक चोर को धर दबोचा। इसी बीच अपने साथी को छुड़ाने के लिए उसके दूसरे साथी ने असलहे से फायर कर दिया। गोली मुन्ना राम के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई। इसी बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक चोर नोहर मुसहर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस चोर नोहर मुसहर को अस्पताल ले गयी।

Ad

प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने ले आई। मंगलवार को सैयदराजा पुलिस नोहर को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी। तभी नेशनल हाइवे के पास सर्विस रोड से गुजरते वक्त नोहर ने एसआई राम कुमार दुबे की पिस्टल छीन ली और फरार हो गया। इसके बाद एसआई ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। घटना की जानकारी होते ही सैयदराजा और चंदौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। अपने को पुलिस से घिरा देख नोहर ने दरोगा की छीनी गई पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। नोहर की फायरिंग से एक सिपाही विरेश घायल हो गया। जबकि दूसरी गोली थाना प्रभारी की जीप की बाडी में जा लगी। इधर, पुलिस की जवाबी फायरिंग में नोहर के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Ad


 

Ad